डिंडौरी। जिले के धनवासी से लगे बहेरा गांव में क्रशर संचालक NGT के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. लेकिन प्रशासन को इसकी कोई खबर ही नहीं है. जेसीबी के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं क्रशर में काम करने वाले मजदूरों का ना तो बीमा कराया गया है और ना ही सही मजदूरी दी जा रही है. जिले में क्रशर संचालकों की ओर से हर रोज अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन खनन माफियाओं पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है.
यहीं वजह है कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है और पर्यावरण के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं जब इस मामले में जिम्मेदारों से बात की गई, तो वो क्षेत्र का मुआयना करने की बात कह कर अपनी नाकामी से बचते नजर आये.