ETV Bharat / state

74th Republic Day: 'बदलता भारत' बैगा महिला ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी

डिंडौरी में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बैगा महिला लहरी बाई ने कलेक्टर के साथ मंच साझा किया. परेड की सलामी के दौरान आदिवासी महिला ने कलेक्टर के साथ कदमताल किया. बैगा महिला लहरी बाई को डिंडौरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

74th Republic Day dindori
गणतंत्र दिवस बैगा महिला लहरी बाई ने डिंडोरी में किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 6:41 PM IST

डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया, सलामी ली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस पर जरा हट के नजारा देखने को मिला. ध्वजारोहण कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ बैगा महिला लहरी बाई ने किया. मंच में मंत्री, विधायक या किसी वीआईपी पर्सन की बजाय जिले के दूरस्थ अंचल के जंगलों में रहने वाली बैगा महिला लहरी बाई पूरे पारंपरिक पोषक में आईएएस व आईपीएस के साथ मंच साझा करते नजर आईं. जिसने भी यह नजारा देखा वह हक्का बक्का रह गया.

बैगा महिला बनीं ब्रांड एंबेसडर: गणतंत्र दिवस समारोह में लहरी बाई की मौजदगी बदलाव का प्रतीक मानी जानें लगी है. लहरी बाई ने अपने दम पर बिना किसी सरकारी व निजी लाभ लिए बेवर बीज बैंक तैयार किया, जंगलों की सुरक्षा की और बैगा समाज को बेवर खेती के लिए जागरूक करने का काम किया है. जिसके मुरीद डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा भी हुए और लहरी बाई को जिले के ब्रांड एंबेसडर बना दिया. परेड के दौरान भी डिंडौरी कलेक्टर ने लहरी बाई को आगे रखा.

74th Republic Day 2023 : कर्तव्य पथ पर दिखी राज्यों की मनमोहक झाकियां, दिया अनोखा संदेश

बैगा महिला ने ली परेड की सलामी: लहरी बाई महिला बैगा है जिनकी मौजूदगी से पूरा कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. ध्वजारोहण कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ लहरी बाई ने किया. इसके बाद परेड की सलामी दोनों हाथों को जोड़कर दी. इतना ही नहीं जब परेड के कमांडरों से मुलाकात की बारी आई तो कलेक्टर विकास मिश्रा ने ससंम्मान लहरी बाई को आगे किया. जो कदमताल करते हुए सभी से परिचय लिया. हजारों की संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे नेता अधिकारी जनप्रतिनिधि आमजन इसके गवाह बनें. वहीं कलेक्टर के विशेष आमंत्रण पर पहुंची नगर की वृद्ध किन्नर नाजनीन मौसी ने भी कार्यक्रम व कलेक्टर के आमंत्रण का दिल खोल कर तारीफ की.

डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया, सलामी ली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस पर जरा हट के नजारा देखने को मिला. ध्वजारोहण कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ बैगा महिला लहरी बाई ने किया. मंच में मंत्री, विधायक या किसी वीआईपी पर्सन की बजाय जिले के दूरस्थ अंचल के जंगलों में रहने वाली बैगा महिला लहरी बाई पूरे पारंपरिक पोषक में आईएएस व आईपीएस के साथ मंच साझा करते नजर आईं. जिसने भी यह नजारा देखा वह हक्का बक्का रह गया.

बैगा महिला बनीं ब्रांड एंबेसडर: गणतंत्र दिवस समारोह में लहरी बाई की मौजदगी बदलाव का प्रतीक मानी जानें लगी है. लहरी बाई ने अपने दम पर बिना किसी सरकारी व निजी लाभ लिए बेवर बीज बैंक तैयार किया, जंगलों की सुरक्षा की और बैगा समाज को बेवर खेती के लिए जागरूक करने का काम किया है. जिसके मुरीद डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा भी हुए और लहरी बाई को जिले के ब्रांड एंबेसडर बना दिया. परेड के दौरान भी डिंडौरी कलेक्टर ने लहरी बाई को आगे रखा.

74th Republic Day 2023 : कर्तव्य पथ पर दिखी राज्यों की मनमोहक झाकियां, दिया अनोखा संदेश

बैगा महिला ने ली परेड की सलामी: लहरी बाई महिला बैगा है जिनकी मौजूदगी से पूरा कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. ध्वजारोहण कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ लहरी बाई ने किया. इसके बाद परेड की सलामी दोनों हाथों को जोड़कर दी. इतना ही नहीं जब परेड के कमांडरों से मुलाकात की बारी आई तो कलेक्टर विकास मिश्रा ने ससंम्मान लहरी बाई को आगे किया. जो कदमताल करते हुए सभी से परिचय लिया. हजारों की संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे नेता अधिकारी जनप्रतिनिधि आमजन इसके गवाह बनें. वहीं कलेक्टर के विशेष आमंत्रण पर पहुंची नगर की वृद्ध किन्नर नाजनीन मौसी ने भी कार्यक्रम व कलेक्टर के आमंत्रण का दिल खोल कर तारीफ की.

Last Updated : Jan 26, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.