धार। जिले के सरदारपुर में अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अभिभाषक संघ ने थाने पर पहुंचकर एक ज्ञापन दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अभिभाषक झमकलाल चौधरी के साथ शांतिलाल द्वारा मारपीट की गई थी. अभिभाषक चौधरी के अनुसार उन्होंने शांतिलाल मारू की तरफ से एसडीएम कोर्ट में वकील पत्र पेश किया था. जिसकी फीस मांगने पर कॉलोनाइजर की किसी भी कोर्ट में फीस नहीं लगती कहते हुए मारपीट की थी.
जिसके बाद अभिभाषक संघ थाना सरदारपुर पहुंचा और एक ज्ञापन सौंपाते हुए मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की और से प्रकरण दर्ज किया हैं और मामले की जांच की बात कह रही है.