धार। नगर के समीप ग्राम पलासिया में ओंमकारेश्वर परियोजना की नहर में गुरुवार को धामनोद निवासी चार युवक नहाने गए थे. नहाने के दौरान चारों युवक डूब गए, जिसमें 2 युवक शाहिद और गोलू को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि सोहेल बिलाल और अफजल की डूबने से मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं गोताखोर की मदद से दो युवकों को सुरक्षित निकाला, जबकि दो युवकों के शव बरामद हुए.
बीते 8 दिन में नहर में डूबने से दो लड़के एवं दो लड़कियों की मौत हो चुकी है. नगर के आसपास के बच्चे आए दिन बड़ी नहर में नहाने जाते रहते हैं. इस वक्त नहर के पानी का बहाव बहुत तेज है, जिसके चलते आए दिन ये घटनाएं हो रही हैं.