ETV Bharat / state

धार: सरदारपुर में कोरोना की दस्तक, मिले दो पॉजिटिव मरीज

धार जिले की सरदारपुर तहसील में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, 2 युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

corona
सरदारपुर में दो कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:03 AM IST

धार। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों और एहतियात बरतने के बावजूद सरदारपुर तहसील में आखिरकार कोविड-19 ने दस्तक दे ही दी. सोमवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट में तहसील के अमझेरा और भानगढ़ गांव से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बता दें, सरदारपुर में कोरोना का ये पहला मामला है.

सरदारपुर में दो कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक अमझेरा के संदिग्ध कोरोना मरीज के 35 साल के बेटे की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है, जबकि उनके पिता की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. युवक के पिता की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. वहीं राजगढ़ के पास भानगढ़ गांव में रहने वाले एक 28 साल के युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है.

ये भी पढ़ें- धार: 4 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 7 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस 11

सरदारपुर SDM विजय राय ने बताया कि, अमझेरा में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही भानगढ़ निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अमझेरा के सदर बाजार मोहल्ले को एक बार फिर से कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही भानगढ़ में भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, जिले में फिलहाल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 गई है. वहीं 06 जुलाई तक जिले से तीन हजार 958 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से तीन हजार 324 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें से 165 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. हालांकि जिले में 8 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

धार। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों और एहतियात बरतने के बावजूद सरदारपुर तहसील में आखिरकार कोविड-19 ने दस्तक दे ही दी. सोमवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट में तहसील के अमझेरा और भानगढ़ गांव से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बता दें, सरदारपुर में कोरोना का ये पहला मामला है.

सरदारपुर में दो कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक अमझेरा के संदिग्ध कोरोना मरीज के 35 साल के बेटे की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है, जबकि उनके पिता की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. युवक के पिता की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. वहीं राजगढ़ के पास भानगढ़ गांव में रहने वाले एक 28 साल के युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है.

ये भी पढ़ें- धार: 4 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 7 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस 11

सरदारपुर SDM विजय राय ने बताया कि, अमझेरा में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही भानगढ़ निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अमझेरा के सदर बाजार मोहल्ले को एक बार फिर से कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही भानगढ़ में भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, जिले में फिलहाल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 गई है. वहीं 06 जुलाई तक जिले से तीन हजार 958 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से तीन हजार 324 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें से 165 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. हालांकि जिले में 8 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.