धार। धामनोद थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल जोगी भड़क में रविवार शाम बजे अजनार नदी का जल स्तर बढ़ने से पुलिया पर खड़ी 3 कार बह गईं. हालांकि एक कार को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है, जबकि दो कार नदी के बहाव में बह गईं. एक कार तो खाई में 300 फीट नीचे जा गिर गई.
घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जब अजनार नदी में अचानक बाढ़ आ गई और जोगी भड़क के झरने को देखने आए लोगों की दो कार बह गईं. तीसरी कार पानी के तेज वेग के कारण झरने से 300 फीट नीचे जा गिरी है. जिसके बाद से ही कार की तलाश की जा रही है.
इस अजनार नदी का पानी कारम नदी में जाता है. रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इंदौ से बड़ी संख्या में सैलानी जोगी भड़क पहुंचे थे. अजनार नदी के ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिसके कारण अचानक अजनार नदी में बाढ़ की स्थिति बनी. जोगी भड़क में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जोगी भड़क में पहले भी एक युवक के बहने की घटना हो चुकी है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची.