धार। वर्ष 2019-20 में किसानों के साथ लगभग 1 करोड़ 86 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. किसानों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने उनसे फसल खरीदी थी, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया.
मनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकानेर पुलिस चौकी के किसानों के साथ ठगी की घटना हुई. रावका ट्रेडर्स फर्म के नाम पर अनाज खरीदी करने वाले एक ही परिवार के 4 लोग किसानों से अधिक दामों पर कपास, मक्का सहित चना खरीदकर 1 वर्ष पूर्व फरार हो गए थे, जिसकी सूचना किसानों ने कृषि मंडी सचिव लक्ष्मण डावर और एसडीएम को लिखित तौर पर दी थी. इस पर मंडी सचिव ने जांच कर मनावर थाने में 4 व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर 10 माह बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है.