धार। लूट-डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चार किलो 500 ग्राम चांदी के गहने और 28 लाख रुपए का मश्रुका जब्त की है.
धार के कुक्षी और बाग पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मानसिंह, कमलेश और उनके साथियों के पास से दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, चांदी के गहने सहित मश्रुका जब्त किया है.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी धार के कई हिस्सों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.