धार। सरदारपुर तहसील की दत्तीगांव पंचायत के करनावद गांव में बंदरों ने जमकर आतंक मचाया. बंदरों के आतंक के कारण कई लोग घायल भी हो गए. जैसी ही बंदरों के आंतक की जानकारी वन विभाग को मिली तो अमला मौके पर पहुंचा. इंदौर के रालामंडल से आए वन विभाग के अमल ने बंदरों को पकड़ कर इंदौर रालामंडल में छोड़ा है.
जानकारी के मुताबिक करनावद में बंदर लगातार लोगों को काटने के लिए दौड़ते थे. इसके अलावा वो रहवासियों के घर में घुस जाते थे. वन विभाग की टीम ने दो बंदर और बंदरों के बच्चों को पकड़कर रालामंडल में छोड़ा है.
पढ़ें- चाय पर चर्चा: पहले दिन मुख्यमंत्री से मिले चिकित्सा शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री
डिप्टी रेंजर विक्रम निनामा ने बताया की बंदर ग्रामीणों को काट रहे थे. जिसकी सूचना वन विभाग को मिली थी. इसके लिए इंदौर से आई टीम ने सरदारपुर वन विभाग की टीम के साथ मिलकर दो बंदर और बंदरों के बच्चों को ले जाया गया है.