धार। सरदारपुर क्षेत्र के रतनपुरा की बेटी तमन्ना चौधरी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. संभागीय क्रिकेट टीम में तमन्ना चौधरी ने अपनी जगह बनाई है. रिंगनोद के ग्राम रतनपुरा की बेटी तमन्ना चौधरी ने संभागीय क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा अंडर-19 संभागीय बालिका वर्ग टीम में अपनी मेहनत से महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. तमन्ना चौधरी का चयन संभागीय क्रिकेट अंडर-19 टीम में हुआ है. तमन्ना चौधरी एक बहतरीन बल्लेबाज है और अपनी टीम के लिए होने वाली प्रतियोगिता में ओपनर की भूमिका में होगी, जो समस्त क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है. छोटे गांव की बेटी का बड़े स्तर पर नाम रोशन करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
रिंगनोद प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौड़ ने तमन्ना चौधरी एवं उनके परिजनों को विशेषकर इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है. गांव की इस बेटी की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है. वहीं परिजनों और मित्रों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है, इसके साथ ही सभी द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है.