ETV Bharat / state

सहकारी समिति के नीम कोटेड यूरिया के बैग में निकले कंकड़-पत्थर, किसानों की शिकायत पर अधिकारियों ने लिये सैंपल - Pebbles

धार जिले के मनावर में शासकीय संस्थाओं से खरीदी गयी खाद की बोरी में कंकड़-पत्थर निकल रहे हैं. किसानों के साथ उर्वरक कंपनियां धोखाधड़ी कर रही हैं. किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से की है.

dhar
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:27 PM IST

धार। जिले के मनावर में अन्नदाताओं के साथ आए दिन धोखाधड़ी हो रही है. जाजमखेड़ी गांव के किसान के घर नीम कोटेट यूरिया खाद के बैग के अंदर कंकड़-पत्थर निकले हैं. किसान ने इसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से की है. किसानों की शिकायत के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है. साथ ही खाद कंपनी के खिलाफ पंचनामा भी बनाया गया है.

खाद में कंकड़

यह है मामला-

  • मनावर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर द्वारा किसानों को दी जा रही खाद की बोरी में निकले पत्थर.
  • किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की शिकायत.
  • अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर पहुंचकर जांच की.
  • जांच के दौरान समिति में रखी खाद में मिले पत्थर.
  • अधिकारियों ने खाद का सैंपल लिया और खाद कंपनी के खिलाफ पंचनामा बनाया.
  • कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि पंचनामा और सैंपल वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है आगे की कार्रवाई उनके आदेश के बाद की जायेगी.
  • इससे पहले श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल के महावीरा सुपर खाद के बैग में 1 से 2 किलो खाद कम निकला था.
  • खाद कम निकलने की शिकायत भी किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की थी.

धार। जिले के मनावर में अन्नदाताओं के साथ आए दिन धोखाधड़ी हो रही है. जाजमखेड़ी गांव के किसान के घर नीम कोटेट यूरिया खाद के बैग के अंदर कंकड़-पत्थर निकले हैं. किसान ने इसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से की है. किसानों की शिकायत के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है. साथ ही खाद कंपनी के खिलाफ पंचनामा भी बनाया गया है.

खाद में कंकड़

यह है मामला-

  • मनावर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर द्वारा किसानों को दी जा रही खाद की बोरी में निकले पत्थर.
  • किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की शिकायत.
  • अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर पहुंचकर जांच की.
  • जांच के दौरान समिति में रखी खाद में मिले पत्थर.
  • अधिकारियों ने खाद का सैंपल लिया और खाद कंपनी के खिलाफ पंचनामा बनाया.
  • कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि पंचनामा और सैंपल वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है आगे की कार्रवाई उनके आदेश के बाद की जायेगी.
  • इससे पहले श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल के महावीरा सुपर खाद के बैग में 1 से 2 किलो खाद कम निकला था.
  • खाद कम निकलने की शिकायत भी किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की थी.
Intro:Body:

dhar 



ok 




Conclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.