ETV Bharat / state

गेहूं खरीदी में साइलो बैग की शुरुआत, किसानों ने तुलाई पर उठाए सवाल

धार में शनिवार से गेहूं की खरीदी शुरु हो गई. यहां के पीपल खेड़ा में 12 केंद्रों पर खरीदी की जा रही है. खरीदी का कार्य मैसर्स तुलसी नारायण गर्ग फर्म को दिया है. लेकिन किसानों ने गेहूं तुलाई पर सवाल उठाए है.

silo-bags-started-in-wheat-procurement-farmers-raised-questions-on-weighing
गेहूं खरीदी में साइलो बैग की शुरुआत
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:53 AM IST

धार। जिले में शनिवार को प्रदेश के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की शुरुआत हो गई है, पीपलखेड़ा स्थित 25 एकड़ जमीन पर बनाए अस्थाई केंद्र पर 12 केंद्रों की गेहूँ खरीदी की जा रही है. गेहूं खरीदी का कार्य कर रही मैसर्स तुलसी नारायण गर्ग फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गर्ग ने बताया कि किसानों का गेहूं सायलो बैग में भरकर रखा जाएगा, यह बैग वाटर प्रूफ है इससे हर साल बारिश में जो गेहूँ खराब होता हैं वह इस बार नहीं होगा.

  • किसानों ने लगाया तुलाई में गड़बड़ी का आरोप

इधर किसानों ने तोल कांटे पर गड़बड़ी का आरोप लगाया, किसान सुमेर सिंह कलसाड़ा ने बताया कि बाहर गेहूं तुलवाने पर 8160 क्विंटल आया, जबकि कंपनी के कांटे पर 8105 क्विंटल होना बताया, इसी प्रकार रानीपुरा के किसान लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बाहर तुलवाने पर 9350 क्विंटल आया, जबकि केंद्र पर तुलवाने पर 9250 क्विंटल आने की बात कही, इस तरह 1 क्विंटल का अंतर तोल में आ रहा है. वहीं देदला के किसान विजेश जाट ने कंपनी की नमी मापने वाली पालिसी पर भी सवाल उठाए हैं.

किसानों ने तुलाई पर उठाए सवाल

MP में 27 मार्च से शुरू होगी चना-मसूर-सरसों की खरीदी

  • कंपनी ने दी यह दलील

हालांकि इन सभी बातों पर प्रोजेक्ट मैनेजर गर्ग ने स्पष्ट किया है कि कंपनी मापदंडों के अनुसार ही खरीदी कर रही हैं किसानों को कहीं कोई समस्या है तो हमें बताएं, गेहूं में नमी भी सरकार के मापदंड अनुसार 12% ही आंकी जा रही है इसके अतिरिक्त भी हम गेहूं ले रहे हैं कुल मिलाकर किसानों के फायदे की ही खरीदी की जा रही है.

धार। जिले में शनिवार को प्रदेश के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की शुरुआत हो गई है, पीपलखेड़ा स्थित 25 एकड़ जमीन पर बनाए अस्थाई केंद्र पर 12 केंद्रों की गेहूँ खरीदी की जा रही है. गेहूं खरीदी का कार्य कर रही मैसर्स तुलसी नारायण गर्ग फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गर्ग ने बताया कि किसानों का गेहूं सायलो बैग में भरकर रखा जाएगा, यह बैग वाटर प्रूफ है इससे हर साल बारिश में जो गेहूँ खराब होता हैं वह इस बार नहीं होगा.

  • किसानों ने लगाया तुलाई में गड़बड़ी का आरोप

इधर किसानों ने तोल कांटे पर गड़बड़ी का आरोप लगाया, किसान सुमेर सिंह कलसाड़ा ने बताया कि बाहर गेहूं तुलवाने पर 8160 क्विंटल आया, जबकि कंपनी के कांटे पर 8105 क्विंटल होना बताया, इसी प्रकार रानीपुरा के किसान लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बाहर तुलवाने पर 9350 क्विंटल आया, जबकि केंद्र पर तुलवाने पर 9250 क्विंटल आने की बात कही, इस तरह 1 क्विंटल का अंतर तोल में आ रहा है. वहीं देदला के किसान विजेश जाट ने कंपनी की नमी मापने वाली पालिसी पर भी सवाल उठाए हैं.

किसानों ने तुलाई पर उठाए सवाल

MP में 27 मार्च से शुरू होगी चना-मसूर-सरसों की खरीदी

  • कंपनी ने दी यह दलील

हालांकि इन सभी बातों पर प्रोजेक्ट मैनेजर गर्ग ने स्पष्ट किया है कि कंपनी मापदंडों के अनुसार ही खरीदी कर रही हैं किसानों को कहीं कोई समस्या है तो हमें बताएं, गेहूं में नमी भी सरकार के मापदंड अनुसार 12% ही आंकी जा रही है इसके अतिरिक्त भी हम गेहूं ले रहे हैं कुल मिलाकर किसानों के फायदे की ही खरीदी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.