धार। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की चपेट में कई लोग आते जा रहें हैं. साथ ही इस महामारी की वजह से कई लोग मौत के मुंह में भी समा गए है. इसी माहौल के बीच मन को सुकून देने वाला एक वाकया सामने आया है. प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता से आलीराजपुर जिले कि निवासी एक महिला सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था से स्वस्थ्य हो गई है. महिला ने घर जाने से पहले स्वास्ठ्य सेवाओं के लिए सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश और एसडीओपी आरएस मेड़ा का आभार व्यक्त किया.
डॉक्टर्स से अभद्रता, पैसे लेकर ऑक्सीजन चढ़ाने का आरोप
- 4 दिनों तक महिला का हुआ इलाज
दरअसल आलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर भाभर निवासी एक 48 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हो गई थी. महिला का बेटा डीआरपी लाइन धार में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थी और फेफड़ों में संक्रमण पहुंच गया था. मां की हालत बेहद गंभीर थी. ऐसे में मां को उपचार के लिए भर्ती कराने के लिए कई शहरों में प्रयास किया गया, लेकिन बेड और ऑक्सीजन नहीं मिला. जिसके बाद सरदारपुर एसडीएम और एसडीओपी से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई. जिसके बाद महिला को तुरंत उपचार मिला और चार दिन में स्वस्थ्य होकर शुक्रवार को महिला को अस्पताल से छुट्टी मिली. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने बेटे के साथ सरदारपुर एसडीएम और एसडीओपी के पास पहुंची बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों, डॉक्टर और प्रशासन का आभार जताया.