ETV Bharat / state

दो वाहनों से 18 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - धार न्यूज

धार जिले में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग वाहन से शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 18 लाख से ज्यादा है.

दो वाहनों से अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 1:52 PM IST

धार। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान धार जिले में मुखबिर की सूचना पर अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बड़वाह से गंधवानी आती हुई एक कार और ट्रक से 6 हजार लीटर से अधिक शराब के ड्रम और व्हिस्की के 10 हजार लेबल और ढक्कन जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दो वाहनों से अवैध शराब जब्त

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने एमपी 09 सीक्यू 2227 और एक ट्रक एमपी 09 जीजी 9239 को काबरबा फाटा गंधवानी सिंघाना रोड पर घेराबंदी कर तलाशी ली. कार की डिक्की में तीन केनों में भरी हुई हरेक में 40-40 लीटर कुल 120 लीटर शराब जब्त की, वहीं ट्रक के 30 ड्रमों में भरी हुई कुल 6 हजार बल्क लीटर शराब और व्हिस्की के 10 हजार ढक्कन और व्हिस्की के 10 हजार लेबल जब्त किए गए. इस कार्रवाई में 6,120 बल्क लीटर शराब और दो वाहन जब्त हुए हैं, जिनकी संयुक्त कीमत 18 लाख 65 हजार रूपए है.

आरोपी कार चालक उमेन सिंह उर्फ टोनी और प्रदीप पटोडे को गिरफ्तार किया गया. दोनों इंदौर के रहने वाले हैं. वहीं ट्रक चालक आरोपी शुभम नदिया (इंदौर) जगदीश उर्फ जीर (खरगोन) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं खरगोन का रहने वाला अफजल उर्फ बारीक मौके से फरार हो गया. मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

धार। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान धार जिले में मुखबिर की सूचना पर अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बड़वाह से गंधवानी आती हुई एक कार और ट्रक से 6 हजार लीटर से अधिक शराब के ड्रम और व्हिस्की के 10 हजार लेबल और ढक्कन जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दो वाहनों से अवैध शराब जब्त

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने एमपी 09 सीक्यू 2227 और एक ट्रक एमपी 09 जीजी 9239 को काबरबा फाटा गंधवानी सिंघाना रोड पर घेराबंदी कर तलाशी ली. कार की डिक्की में तीन केनों में भरी हुई हरेक में 40-40 लीटर कुल 120 लीटर शराब जब्त की, वहीं ट्रक के 30 ड्रमों में भरी हुई कुल 6 हजार बल्क लीटर शराब और व्हिस्की के 10 हजार ढक्कन और व्हिस्की के 10 हजार लेबल जब्त किए गए. इस कार्रवाई में 6,120 बल्क लीटर शराब और दो वाहन जब्त हुए हैं, जिनकी संयुक्त कीमत 18 लाख 65 हजार रूपए है.

आरोपी कार चालक उमेन सिंह उर्फ टोनी और प्रदीप पटोडे को गिरफ्तार किया गया. दोनों इंदौर के रहने वाले हैं. वहीं ट्रक चालक आरोपी शुभम नदिया (इंदौर) जगदीश उर्फ जीर (खरगोन) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं खरगोन का रहने वाला अफजल उर्फ बारीक मौके से फरार हो गया. मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:आबकारी अमले को मिली बड़ी सफलता,बड़वाह से गंधवानी आती हुई 6000 लीटर से अधिक ओपी मदिरा एवं बामबे व्हिस्की के 10000 लेवल एवं ढककन 10000 जप्त।
4 आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट वाहन, व आयशर वाहन जप्त। Body:धार कलेक्टर महोदय श्रीकांत भनोट के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाईया जारी है।
इसी कड़ी में आज गंधवानी व्रत में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सीक्यू 2227 को काबरबा फाटा गंधवानी सिंघाना रोड पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर तीन केंनो में भरी हुई प्रत्येक में 40 -40 बल्क लीटर कुल 120 बल्क लीटर ओपी मदरा जप्त कर आरोपी वाहन चालक उमेन सिंह उर्फ टोनी पिता सूरत सिंह जाति राजपूत निवासी सनावद एवं प्रदीप पटोडे पिता भागीरथ बलाई इंदौर को गिरफ्तार। कीया तथा अफजल उर्फ बारीक पिता इस्लाम खान खरगोन मौके से फरार हो गया मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) का 34(2) 49 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त ओ पी की कीमत ₹15000 एवं वाहन की कीमत ₹300000 है तथा पुनः मुखबिर की सूचना पर एक आयशर ट्रक एमपी 09 जीजी 9239 को ग्राम खड़की अवलदामान गघवानी रोड पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 30 डमो मे भरी हुई कुल 6000 बल्क लीटर ओ पी मदीरा एवं बामबे व्हिस्की के ढक्कन 10000 तथा वामवे व्हिस्की के लेवल 10000 नग जप्त किए आरोपी शुभम नदिया पिता दिलीप जाति धोबी निवासी इंदौर वाहन चालक एवं जगदीश उर्फ जीर पिता भगवती प्रसाद शर्मा निवासी बड़वाह जिला खरगोन को गिरफ्तार किया मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) 34(2) 49 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जब्त ओ पी मदिरा की कीमत 750000 तथा जप्त वाहन की कीमत लगभग ₹800000 है इस प्रकार आज की कार्यवाही में
6120 बल्क लीटर ओ पी तथा दो वाहन जप्त हुए हैं जिनकी संयुक्त कीमत 18 लाख ₹65000 है आज कि उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार जैन आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र चंदेल एस सिंह नाथ श्रीमती जया मुजाल्दे मुख्य आरक्षक सुनील राम भगत आवकारी आरक्षक जोत सिंह मावी कैलाश यादव नगर सैनिक भाव सिंह बोंदर सिंह कृष्ण गोपाल पटेल पवन ठाकुर गेंदालाल का सराहनीय योगदान रहा है आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।Conclusion:आबकारी अमले के द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर अमले ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

बाइट:- देवेश चतुर्वेदी सहायक जिला आबकारी अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.