धार। सरदारपुर से धार रोड पर बनी पुरानी हाइवे की पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. बीती रात एसडीएम के रिडर की बाइक रोड पर गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद घायल रिडर विजय पवार को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां एसडीएम को शुरूआती इलाज के बाद धार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.जिस पुलिया के पास एसडीए का एक्सीडेंट हुआ, इसी पुलिया की मरम्मत को लेकर भाजपा पार्षद मनीष बेरागी भूखहड़ताल पर बैठे थे. एसडीएम द्वारा नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी को पुलिया रिपेयर के लिऐ कहा गया था. जिसके बाद नगर परिषद द्वारा काम भी शुरू किया गया और आश्वासन के बाद भूखहड़ताल भी खत्म कर दी गई.