ETV Bharat / state

धार: आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद सावित्री ठाकुर ने गोद लिया था गांव, मूलभूत सुविधाओं का है बुरा हाल - मिण्डा

जिले के मिंडा गांव को सांसद सावित्री ठाकुर ने गोद लिया था. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी इस में मूलभूत सुविधाओं का है बुरा हाल. गोद लेने के बाद सावित्री ठाकुर ने सड़क, पानी बिजली देने जैसी सुविधाएं लाने का वादा किया था. लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी सुविधाएं मुहैया हो पाए है.

मूलभूत सुविधाओं का है बुरा हाल
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:27 PM IST

धार। सांसद सावित्री ठाकुर का गोद लिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत धार सांसद ने जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम मिण्डा को गोद लिया था. लेकिन पांच साल बीत गए, लेकिन स्थानीय सांसद इस गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा सकीं.


लेकिन समय बीतता गया और यह योजना भी अन्य योजनाओं की तरह ही बन कर रह गई. यहां न तो कोई विकास हुआ और ना ही ग्रामीणों को कोई मूलभूत सुविधाएं मिली. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से इस विषय में खुलकर बात की. उनका कहना है कि जब धार सांसद सावित्री ठाकुर ने हमारे गांव को गोद लिया तो हमें बड़ी खुशी हुई हमने सोचा कि अब हमारे गांव की तस्वीर बदलेगी, हमारे गांव में हर वह सुविधा होगी जो एक आदर्श गांव में होनी चाहिए. लेकिन ग्राम मिण्डा को गोद लेने के बाद सांसद सावित्री ठाकुर अपने कार्यकाल में केवल 2 बार इस गांव में आई. वह भी जब ग्राम के आदर्श गांव के लिए बैठक का आयोजन किया गया था.

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता मिंडा गांव


ग्रामीणों का कहना है कि सांसद सावित्री ठाकुर के द्वारा बड़े-बड़े वादे ग्रामीणों से किए गए. जिसमें उन्होंने गांव में सड़क बिजली,पानी, शौचालय, स्वास्थ्य जैसे कई सुविधाएं गांव में मुहैया कराने के वादे किए. लेकिन सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा किए गए वादे केवल उनकी बातों तक ही सीमित रहे वादे को कभी धरातल पर उतरा ही नहीं. उपसरपंच मयाराम मेड़ा ने बताया कि ग्राम मिण्डा को मांगोद से जोड़ने के लिए सड़क की मांग की थी. वहीं गांव की सबसे बड़ी विकट समस्या जल समस्या को दूर करने के लिए नल जल योजना लाने की बात कही गई थी . लेकिन अभी तक किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है.

धार। सांसद सावित्री ठाकुर का गोद लिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत धार सांसद ने जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम मिण्डा को गोद लिया था. लेकिन पांच साल बीत गए, लेकिन स्थानीय सांसद इस गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा सकीं.


लेकिन समय बीतता गया और यह योजना भी अन्य योजनाओं की तरह ही बन कर रह गई. यहां न तो कोई विकास हुआ और ना ही ग्रामीणों को कोई मूलभूत सुविधाएं मिली. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से इस विषय में खुलकर बात की. उनका कहना है कि जब धार सांसद सावित्री ठाकुर ने हमारे गांव को गोद लिया तो हमें बड़ी खुशी हुई हमने सोचा कि अब हमारे गांव की तस्वीर बदलेगी, हमारे गांव में हर वह सुविधा होगी जो एक आदर्श गांव में होनी चाहिए. लेकिन ग्राम मिण्डा को गोद लेने के बाद सांसद सावित्री ठाकुर अपने कार्यकाल में केवल 2 बार इस गांव में आई. वह भी जब ग्राम के आदर्श गांव के लिए बैठक का आयोजन किया गया था.

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता मिंडा गांव


ग्रामीणों का कहना है कि सांसद सावित्री ठाकुर के द्वारा बड़े-बड़े वादे ग्रामीणों से किए गए. जिसमें उन्होंने गांव में सड़क बिजली,पानी, शौचालय, स्वास्थ्य जैसे कई सुविधाएं गांव में मुहैया कराने के वादे किए. लेकिन सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा किए गए वादे केवल उनकी बातों तक ही सीमित रहे वादे को कभी धरातल पर उतरा ही नहीं. उपसरपंच मयाराम मेड़ा ने बताया कि ग्राम मिण्डा को मांगोद से जोड़ने के लिए सड़क की मांग की थी. वहीं गांव की सबसे बड़ी विकट समस्या जल समस्या को दूर करने के लिए नल जल योजना लाने की बात कही गई थी . लेकिन अभी तक किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है.

Intro:सड़क,पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है धार सांसद सावित्री ठाकुर का गोद लिया आदर्श गांव


Body:सड़क ,पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है धार सांसद सावित्री ठाकुर का गोद लीया गांव ,दरसअल हम बात कर रहे हैं धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम मिण्डा की जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत धार सांसद सावित्री ठाकुर ने गोद लिया था और इस गांव को गोद लेने के बाद आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की की योजना बनाई थी, सांसद के द्वारा गोद में जाने के बाद ग्रामीणों ने भी अपने गांव को आदर्श गांव बनने की खुशी देखी गई थी पर समय बीतता गया केवल योजनाओं के लिए ग्राम स्तर पर बैठ हुई कई आयोजन हुये पर आदर्श गांव की कोई भी सुविधा मिण्डा गांव तक नहीं पहुंची आदर्श गांव की स्थिति देखने के लिए ईटीवी भारत जब ग्राम मिण्डा पहुंचा ,तो ग्रामीणों ने ई.टी.वी भारत पर खुल कर बताया कि जब धार सांसद सावित्री ठाकुर ने हमारे गांव को गोद लिया तो हमें बड़ी खुशी हुई हमने सोचा कि अब हमारे गांव की तस्वीर बदलेगी हमारे गांव में हर वह सुविधा होगी जो एक आदर्श गांव में होनी चाहिए ,पर ग्राम मिण्डा को गोद लेने के बाद समय बित्तता गया , धार सांसद सावित्री ठाकुर अपने कार्यकाल में केवल 2 बार इस गांव में आई वह भी जब ग्राम के आदर्श गांव के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी और सांसद सावित्री ठाकुर के द्वारा बड़े-बड़े वादे ग्रामीणों से किए गए जिसमें उन्होंने गांव में सड़क बिजली,पानी, शौचालय, स्वास्थ्य जैसे कई सुविधाएं गांव में मुहैया कराने के वादे गांवों से करे , पर सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा किए गए वादे केवल उनकी बातों तक ही सीमित रहे,वादे को कभी धरातल पर उतरता यहां के गांव वालों ने नहीं देखा ग्राम मिंडा के उपसरपंच मयाराम मेड़ा ने बताया कि हमारे गांव को सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा गोद लिये जाने के बाद कोई भी काम नहीं हुआ हमने सांसद सावित्री ठाकुर से ग्राम मिण्डा को मांगोद से जोड़ने के लिए सड़क की मांग की, गांव की सबसे बड़ी विकट समस्या जल समस्या को दूर करने के लिए नल जल योजना लाने की बात कही ,गाव में कक्षा दसवीं तक विद्यालय खोलने की बात कही, पर इन प्रमुख मांगों में से सांसद सावित्री ठाकुर ने कोई एक भी मांग को अपने कार्यकाल में पूरा नहीं करि, वहीं ग्राम मिण्डा कि कृष्णा बाई और ग्यारषि बाई ने बताया कि ग्राम मिण्डा में पीने के पानी की बड़ी समस्या है पीने के पानी के लिए हमें गांव से आधा किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है जिससे हमें काफी परेशानी होती है वहीं गांव में कुछ घरों में ही शौचालय बने हैं ,प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भी रसूखदार लोगों को मिला है गरीब लोग आज भी केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जहां ग्रामीणों के पीने के पानी की समस्या है तो पशु भी इससे अछूते नहीं है गांव की पशुओं को गांव के पास में ही गंदे पानी के कुंड में से पानी लाना पड़ता है जिससे पशु बीमार होते हैं और उनकी अनायास मृत्य भी होती है इसके साथ ही साथ ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव कृषि प्रधान गांव हैं यहां पर आसपास मंडी होनी चाहिए थी पर मिण्डा से राजगढ़,धार,कृषि उपज मंडी की दूरी काफी है जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने जाने के लिए वाहन किराये पर लाना पड़ते हैं जिनका भाड़ा काफी लगता है जिससे उनको काफी नुकसान होता है स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर गांव में केवल एक आयुर्वेदिक अस्पताल है जो कभी-कभी ही खुलता है किसी कि ज्यादा तबियत बिगड़ने की स्थिति में गांव वालों को धार या सरदारपुर ही जाना पड़ता है, ग्रामीणों ने यह बताया कि ग्राम मिण्डा से मांगोद तक के मार्ग की मंजूरी होने के बाद भी रोड का काम आज तब भी पूरा नहीं हुआ,कई बार इस संबंध ग्रामीणों दवारा सांसद महोदय को अवगत कराया गया पर सांसद महोदय का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी रोड का काम पूरा नही हुआ है,जब धार सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा गोद लिए गांव में मिण्डा में मूलभूत सुविधाएं ही गांव वालों तक नहीं पहुंची तो अन्य दूसरी योजना और सुविधाओं की तो बात ही करना व्यर्थ है,देखे ये खास रिपोर्ट.....


Conclusion:बाइट-01-मयाराम मेड़ा-उपसरपंच ग्राम मिंडा
बाइट-02-महेंद्र सिंह सिसोदिया-ग्रामीण
बाइट-03-ग्यारषि बाई-ग्रामीण
बाइट-04-कृष्ण बाई-ग्रामीण
बाइट-05-लोकेश -ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.