धार। जिले के सौरभ वर्मा ने वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में चीनी खिलाड़ी सुन फेई जियांग को 21-21, 17-21 और 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
सौरभ की इस जीत पर उनके पिता व उनके कोच सुधीर वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौरभ ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए वियतनाम ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. साथ में स्लोवेनिया इंटरनेशनल सीरीज और हैदराबाद ओपन ग्राफी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप भी अपने नाम किया है.
सौरभ के पिता ने कहा कि सौरभ को शुरु से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था. उसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है. सौरभ को आज जो सफलता मिली है, उसके बाद से अब हम चाहते हैं कि सौरभ ओलंपिक में जाकर बेहतर प्रदर्शन करे और भारत का नाम रोशन करे.
सौरभ की जीत पर उसके पूरे परिवार के साथ धारवासी भी खुश हैं. सौरभ ने प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रोशन किया है.