धार। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्र सुरक्षा मंच एक आमसभा और रैली का आयोजन करेगा, जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के उदय रंजन क्लब मैदान में आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से धार पुलिस ने पूरे जिले में पुख्ता इंतजाम कर रखा है, मैदान में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही इंदौर से भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए धार पहुंच रहे हैं.
ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखेगी, इसके अलावा पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजनकर्ताओं को प्रशासन ने सिर्फ साभ की अनुमति दी है, यदि रैली का आयोजन किया जाता है तो आयोजनकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.