धार। प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने कनाडा में आयोजित बहरीन इंटरनेशनल सीरीज आपने नाम कर लिया है. प्रियांशु ने जैसन एंथनी हो शु को 16-21, 21-7, 21-12 से हराकर बहरीन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज में पुरुष एकल का खिताब जीता.
सीरीज जीतकर प्रियांशु राजावत के घर लौटने पर उसके बैडमिंटन कोच और परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि प्रियांशु ने इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. हम चाहते हैं कि प्रियांशु भविष्य में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें
प्रियांशु राजावत ओलंपिक में भारत के लिए प्रतिनिधित्व करना चाहता है और पुरुष एकल वर्ग में बैडमिंटन के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करना चाहते है. प्रियांशु का कहना है कि वह इस के लिए दिन-रात मेहनत भी कर रहे है.