धार। मनावर से इंदौर के बीच चलने वाली एक निजी ट्रेवल्स कि यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना होने का कारण बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है.
घटना के बाद आरटीओ विक्रमजीत सिंह डंग ने दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही है. जबकी, पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, आरटीओ ने बताया कि बस में सीटिंग को लेकर भी लापरवाही देखी गई है.
उन्होंने बताया की बस इंदौर आरटीओ से पास है, इसलिए बस की रिपोर्ट बनाकर इंदौर आरटीओ को भेजा जाएगा, वहीं से क्रॉस चेकिंग होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर बस के संचालन में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया होगा, तो इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.