धार। कोरोना कर्फ्यू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस ने पकड़कर खुली जेल में भर दिया है. बुधवार शाम तक जिले में कुल 833 संक्रमित मरीज मिले हैं.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी लोग बेजवह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को हम पकड़कर जेल में भर रहे हैं. करीब 100 लोगों को हमने पकड़कर जेल में डाल दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपना काम समय से करें और अपने घरों में ही रहें.