धार। जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदिया गांव से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान मेहरू, कैलाश, नवल, जबर सिंह और मुकेश के रूप में हुई है, जिनके पास से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, दो धारदार लोहे के फालिये, दो चोरी की बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है.
इन पांचों के ऊपर 14 डकैती, 1 हत्या, 3 लूट, 3 हत्या के प्रयास, 1 मारपीट, 1 चोरी ,1 नकबजनी जैसे कुल 24 अपराध पंजीबद्ध हैं, ये आरोपी जामुन-भूतिया गांव के निवासी हैं. इस पूरे मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सरदारपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है, जिसके चलते 5 डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.