धार(Dhar) । नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों की एसयूवी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में इंदौर के रहने वाले शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. घायल को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक हादसा कार के अनियंत्रित होने के कार हुआ.बता दें कि सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के सीकर जा रहे थे.
खिलाड़ियों की एसयूवी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
दोनों खिलाड़ी एसयूवी कार में सवार होकर इंदौर की ओर से आ रहे थे. तभी धार के समीप फोर लेने में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और कई बार पलटी खाते हुए दूसरी ओर जा गिरी. गाड़ी में महिला और पुरुष खिलाड़ी मौजूद थे. हादसे में कार सवार नमन पालीवल की मौत हो गई. वहीं उसकी साथी खिलाड़ी हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई हैं.
कार में सवार सभी खिलाड़ी राइफल शूटर हैं.
हादसे की सूचना पर डायल 100 को दी गई. जिसके बाद घायल को 108 एंबुलेंस से धार के जिला अस्पताल रवाना किया गया. हादसे में गंभीर रुप से घायल युवती को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों युवक-युवती राइफल शूटर हैं और वे राजस्थान के सीकर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे.
हड़ताल पर एमपी के 6 लाख अधिकारी-कर्मचारी! सभी सरकारी दफ्तरों पर लटका ताला
इंदौर के नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत
शासकीय अस्पताल धार के डॉक्टर रितेश पाटीदार ने बताया कि नमन पालीवाल पिता विजय निवासी खजराना इंदौर अपने साथी महिला खिलाड़ी के साथ इंदौर से सीकर राजस्थान नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे. तभी धार के समीप मोदी पेट्रोल पंप के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई .वही उनकी साथी को गंभीर अवस्था में इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.