धार। जिले के बदनावर तहसील के शेरगढ़ में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए, घायलों के तत्काल108 एंबुलेंस से बरमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिन मजूदरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें सरदारपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है. जो सोयाबीन की कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे. पिकअप वाहनों को सवारी ले जाने की अनुमति नहीं इसके बाद भी लोगों की जान को खतरे में डाल कर ले जाया जाता है, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.
सोयाबीन की फसल काटने के लिए जिले में दूसरे जिलों से मजूदर आ रहे हैं. जिन्हें वाहनों में बिना नियमों का पालन किए बैठाया जा रहा है. कई वाहनों में क्षमता से अधिक मजदूर बैठने से हादसों की आशंका बनी रहती है.