ETV Bharat / state

मजदूरो से भरा पिकअप वाहन पलटा, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल - labor injured

धार जिले के बदनावर तहसील के शेरगढ़ में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.

मजदूरो से भरा पिकअप वाहन पलटा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 2:30 PM IST

धार। जिले के बदनावर तहसील के शेरगढ़ में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए, घायलों के तत्काल108 एंबुलेंस से बरमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मजदूरो से भरा पिकअप वाहन पलटा

जिन मजूदरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें सरदारपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है. जो सोयाबीन की कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे. पिकअप वाहनों को सवारी ले जाने की अनुमति नहीं इसके बाद भी लोगों की जान को खतरे में डाल कर ले जाया जाता है, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.

सोयाबीन की फसल काटने के लिए जिले में दूसरे जिलों से मजूदर आ रहे हैं. जिन्हें वाहनों में बिना नियमों का पालन किए बैठाया जा रहा है. कई वाहनों में क्षमता से अधिक मजदूर बैठने से हादसों की आशंका बनी रहती है.

धार। जिले के बदनावर तहसील के शेरगढ़ में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए, घायलों के तत्काल108 एंबुलेंस से बरमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मजदूरो से भरा पिकअप वाहन पलटा

जिन मजूदरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें सरदारपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है. जो सोयाबीन की कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे. पिकअप वाहनों को सवारी ले जाने की अनुमति नहीं इसके बाद भी लोगों की जान को खतरे में डाल कर ले जाया जाता है, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.

सोयाबीन की फसल काटने के लिए जिले में दूसरे जिलों से मजूदर आ रहे हैं. जिन्हें वाहनों में बिना नियमों का पालन किए बैठाया जा रहा है. कई वाहनों में क्षमता से अधिक मजदूर बैठने से हादसों की आशंका बनी रहती है.

Intro:ब्रेंकिग-सरदारपुर - बरमण्डल के निकट शेरगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटा। आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल पुरा मामला बदनावर तहसील के कानवन थाना क्षैत्र का बताया जा रहा है। सभी घयलो को 108 वाहन ने बरमण्डल अस्पताल पहुचाया, उपचार जारी वही 3 गंभीर घायलो को सरदारपुर किया रेफर सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है, सोयाबीन कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे। सोयाबीन कटाई के लिए मजदुरो को वाहनो मे भर कर जिले भर मे इसी तरह अपनी जान जोखीम मे डाल कर जाते है।
Body:ब्रेंकिग*-*सरदारपुर - बरमण्डल के निकट शेरगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटा। आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल पुरा मामला बदनावर तहसील के कानवन थाना क्षैत्र का बताया जा रहा है। सोयाबीन कटाई के लिए मजदुरो को जनवरो की तरह भर कर ले जाया जाता है,सभी घयलो को 108 वाहन ने सरदारपुर तहसील के बरमण्डल अस्पताल पहुचाया, उपचार जारी वही 3 गंभीर घायलो को सरदारपुर किया रेफर सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है, सोयाबीन कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे। सोयाबीन कटाई के लिए मजदुरो को वाहनो मे भर कर जिले भर मे इसी तरह अपनी जान जोखीम मे डाल कर जाते है।
Conclusion:ब्रेंकिग -सरदारपुर- बरमण्डल के निकट शेरगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटा। आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल पुरा मामला बदनावर तहसील के कानवन थाना क्षैत्र का बताया जा रहा है। सभी घयलो को 108 वाहन से सरदारपुर तहसीर के बरमण्डल अस्पताल पहुचाया, उपचार जारी वही 3 गंभीर घायलो को सरदारपुर किया रेफर सभी मजदूर झाबुआ जिले के वेकलदा ओर भेरूपडा के है, सोयाबीन कटाई के लिये बदनावर तहसील के बिड़वाल जा रहे थे। सोयाबीन कटाई के लिए मजदुरो को वाहनो मे भर कर जिले भर मे इसी तरह अपनी जान जोखीम मे डाल कर जाते है।
बाईट- बंदु मजदुर
Last Updated : Oct 7, 2019, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.