धार। धार जिले में बुधवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे है. जिले मेंं एक्टिव मरीजों की संख्या 216 हो गई है. जिनका कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.
धार में अब तक 21 हजार 358 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 950 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. अब तक 718 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 16 मौतें हो चुकी है. 216 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 22 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. तो वहीं 194 मरीजों का उपचार धार के कोविड-19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है.