ETV Bharat / state

MP Dhar Accident : मजदूरों से खचाखच भरी पिकअप पलटी, 30 लोग घायल, इनमें 20 बच्चे

मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को खेतिहर मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. उधर, रायसेन जिले में ट्रक व कार के बीच टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है.

road accident
रायसेन में ट्रक व कार की भिड़ंत
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:32 PM IST

धार/रायसेन/विदिशा। मांडू कस्बे के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिक-अप वैन बागडी गांव में लोगों को खेतिहर काम के लिए ले जा रही थी. इसमें सवार 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. जैसे ही हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी तो वे घायलों को बचाने दौड़ पड़े. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के साथ रेस्क्यू किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा. मांडू थाना प्रभारी रवि वास्केल ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर हैं. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

रायसेन में ट्रक व कार की भिड़ंत : रायसेन जिला मुख्यालय के गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल रायसेन में जारी है. दोनों कटनी से कार खरीद कर उज्जैन जा रहे थे. तभी गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिसे पोकलेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में कार ड्राइवर मनोज छार पिता अम्बाराम छारी उम्र 27 नरवर जिला उज्जैन की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं जीतेंद्र बागवान पिता सुखराम निवासी उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए रवाना किया.

ये खबरें भी पढ़ें..

विदिशा में स्कूल वैन की बाइक से टक्कर : विदिशा में स्कूल की वैन और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच मारपीट होने लगी. पुलिस ने बीच-बचाव किया. विदिशा शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एक बाइक सवार और स्कूल की वैन के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. मौके पर डायल हंड्रेड पहुंच गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दोनों वाहनों के चालक उलझ गए. हंड्रेड डायल दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. थाना कोतवाली के टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

धार/रायसेन/विदिशा। मांडू कस्बे के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिक-अप वैन बागडी गांव में लोगों को खेतिहर काम के लिए ले जा रही थी. इसमें सवार 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. जैसे ही हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी तो वे घायलों को बचाने दौड़ पड़े. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के साथ रेस्क्यू किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा. मांडू थाना प्रभारी रवि वास्केल ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर हैं. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

रायसेन में ट्रक व कार की भिड़ंत : रायसेन जिला मुख्यालय के गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल रायसेन में जारी है. दोनों कटनी से कार खरीद कर उज्जैन जा रहे थे. तभी गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिसे पोकलेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में कार ड्राइवर मनोज छार पिता अम्बाराम छारी उम्र 27 नरवर जिला उज्जैन की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं जीतेंद्र बागवान पिता सुखराम निवासी उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए रवाना किया.

ये खबरें भी पढ़ें..

विदिशा में स्कूल वैन की बाइक से टक्कर : विदिशा में स्कूल की वैन और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच मारपीट होने लगी. पुलिस ने बीच-बचाव किया. विदिशा शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एक बाइक सवार और स्कूल की वैन के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. मौके पर डायल हंड्रेड पहुंच गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दोनों वाहनों के चालक उलझ गए. हंड्रेड डायल दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. थाना कोतवाली के टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.