धार। जिले के दिव्यांगों को उनके अधिकारी की जानकारी देने के उद्देश्य से मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांगजनों की मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया. मोबाइल कोर्ट के आयोजन को लेकर धार जिला पंचायत सभागृह में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ पहुंचे, वहां उन्होंने आयुक्त निशक्तजन संदीप रजत को आवेदनों के जरिए अपनी समस्याएं बताईं. समस्याओं को सुनकर आयुक्त ने त्वरित संबंधित विभाग को आदेश देते हुए संबंधित दिव्यांग की मौके पर समस्या हल करने का आदेश दिया.
मोबाइल कोर्ट के माध्यम से दिव्यांग जनों का अधिकार उनको जिला स्तर पर ही दिया जा रहा है, ताकि दिव्यांग जनों को भोपाल तक न जाना पड़े. दिव्यांगजनों की समस्याएं बिना किसी परेशानी के आसानी से हल हो सकें.