धार। मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के मास्टर माइंड का खुलासा हो गया है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया है कि वारदात का मास्टर माइंड अवतार गुजरात में छिपा है. इसकी पुलिस को जानकारी लगी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि मॉब लिंचिंग की घटना के पीछे मुख्य रूप से अवतार और उसके भतीजे भुवान और फूफा जाम सिंह की भूमिका सामने आई है. मास्टर माइंड अवतार ने ही घटना का ब्लू प्रिंट तैयार किया था.
ये था पूरा मामला
पुलिस अधीक्ष के मुताबिक अवतार ने किसानों को 4 फरवरी को फोन लगाया और बताया की हम गुजरात से आ गए हैं, अपने रूपये ले जाओ. इसके बाद 6 किसान गांव पहुंचे थे. मास्टर माइंड की प्लानिंग के अनुसार सुनियोजित तरीके से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसानों के ऊपर हमला कर दिया और एक किसान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायलों का उपचार जारी है.
फरार आरोपियों पर 10 -10 हजार का ईनाम
एसपी ने बताया की 35 लोगों को विडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है. 30 आरोपियों की फोटो भी जारी की गई है. वहीं फरार आरोपियों पर 10 -10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है. हमलावर गांव छोड़कर भाग गए हैं, पुलिस की 5 अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. कुछ आरोपियों के गुजरात और कर्नाटक में छुपे होने की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है.