धार। मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिरने की स्थिति में आ गई है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है.
जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट के अंदर से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के खास माने जाने वाले जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और अन्य विधायकों के साथ गीत गाकर मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी नजर आ रहे है.
इस वीडियो में सभी विधायक मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, मध्यप्रदेश में सरकार को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेसी विधायकों का इस समय यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.