धार। मनावर में केंद्र सरकार द्वारा सीएए-एनआरसी कानून के विरोध में अल्पसंख्यक दलित लोग 13 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं. जहां मनावर विधायक धरना स्थल पहुंचे और मोदी सरकार के ऊपर जमकर बरसे. विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा कि मोदी सरकार सीएए-एनआरसी कानून लाकर देश में जनता का ध्यान भटका रही है. आर्थिक मंदी और बेरोजगारी पर सरकार क्यों चुप है.
मनावर में 13 दिन से सीएए-एनआरसी कानून के विरोध में शाहीन बाग की तर्ज पर दलित अल्पसंख्यक मिलकर धरने पर बैठे हैं. जहां रात में कानून के विरोध में कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विधायक ने जमकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि पूर्व उत्तरी राज्य में आदिवासीयों पर भी यह कानून लागू किया था. लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह को वापस लेना पड़ा. देश के आदिवासी जंगल में रहने वाले लोग कहा से अपने बाप-दादा के दस्तावेज लाएंगे. मोदी सरकार सीएए-एनआरसी कानून लाकर देश में जनता का ध्यान बेरोजगारी आर्थिक मंदी से भटका रही है.