धार। अमझेरा के निकट ग्राम मुवाड में मवेशी चराने गए परिवार की एक 6 वर्षीय बालिका कविता पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. बच्ची के परिजनों के अनुसार वे लोग मवेशी चरा रहे थे. तभी बच्ची पास में स्थित खाल में पानी पीने चली गई. वहीं तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया . बच्ची के शोर मचाने और परिजनों के चिल्लाने से तेंदुआ वहां से भाग गया. बालिका को घायल अवस्था में तुरंत अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसका उपचार किया गया है.
अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ ए के चौधरी के अनुसार बालिका की गर्दन पर किसी जंगली जीव के पंजों के निशान हैं. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद धार रेफर किया गया है. कई बार अमझेरा क्षेत्र में तेंदुए के इंसानों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं.