धार। मोहनखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय युवा कांग्रेस के बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने प्रशिक्षण ले रहे युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्षों सहित मौजूद कांग्रेसी नेताओं से पार्टी की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चर्चा की और भविष्य में कांग्रेस की योजनाओं की जानकारियां दी.
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराधिक तत्व हावी हो गए हैं. उन्होंने सीधी व खंडवा में हुए बलात्कार के बाद हत्या के मामले में कहा- जो हमारे प्रदेश में अपराधिक रिकॉर्ड बन रहा है, उससे प्रदेश का पूरे देश में नाम खराब हो रहा है.
इस दौरान मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने केंद्र सरकार के कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा की किसानों को गुलाम बनाने की योजना थी, जिस पर कोर्ट ने सरकार को तमाचा मारा है.
राशन नहीं लेकिन जहरीली शराब है उपलब्ध
कमलनाथ ने कहा कि बड़े दुख की बात है, आज पूरा प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. हमारी महिलाएं बहने, माताएं, किसान और जवान सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं. मुरैना में शराब पीने से हुई मौत पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा आज हमारे प्रदेश में गांव-गांव में लोगों को राशन नहीं मिल रहा लेकिन जहरीली शराब जरूर मिल रही है.
शिविर मे सांसद नकुल नाथ, पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पुर्व मंत्री उमंग सिंघार, पुर्व मंत्री हनि बघेल, विधायक प्रताप ग्रेवाल के साथ क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.