ETV Bharat / state

संत समागम में शामिल होने जगतगुरु रामरिक्षपालदास महाराज धार पहुंचे

धार के मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में संत समागम कार्यक्रम में शामिल होने जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे.

Jagatguru Ram Rakshapaldas ji Maharaj arrived in Mandava to join sant samagam
जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मांडव पहुंचे
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 5:26 AM IST

धार। जिले के मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अखिल भारतीय मानस सम्मेलन और संत समागम का आयोजन होना है. जिसके लिए खोजी पीठ त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मंगलवार को मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे.

जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मांडव पहुंचे

संत समागम में मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 7 मंदिरों में 19 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी और महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देशभर से संत शामिल होने वाले हैं. संत समागम कार्यक्रम को देखते हुए भव्य तैयारियां की गई है.

धार। जिले के मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अखिल भारतीय मानस सम्मेलन और संत समागम का आयोजन होना है. जिसके लिए खोजी पीठ त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मंगलवार को मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे.

जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मांडव पहुंचे

संत समागम में मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 7 मंदिरों में 19 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी और महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देशभर से संत शामिल होने वाले हैं. संत समागम कार्यक्रम को देखते हुए भव्य तैयारियां की गई है.

Intro:खोजीपीठ त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज पहुंचे मांडव, चतुर्भुज राम मंदिर में होने वाले मानस सम्मेलन और संत समागम में होंगे शामिल


Body:खोजी पीठ त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मंगवार को मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे, दरअसल मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अखिल भारतीय मानस सम्मेलन ओर संत समागम का आयोजन होने वाला है, इसी दौरान मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 7 मंदिरों में 19 देवी-देवताओं कि प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी और महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा,जिसमे देशभर से संत शामिल होने वाले हैं इसी कड़ी में खोजी त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज पहली बार मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में होने वाले अखिल भारतीय मानस सम्मेलन और संत समागम में शामिल होने आए हैं, 28 नवंबर को जगतगुरु भैया दास जी महाराज मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर परिसर में होने वाले अखिल भारतीय मानस सम्मेलन और संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे ,इस कार्यक्रम के तहत चतुर्भुज राम मंदिर परिसर में 7 मंदिरों में 19 देवी-देवताओं प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा होगा और महायज्ञ का भी आयोजन किया जायेगा, मांडू में होने वाले संत समागम कार्यक्रम को देखते हुए भव्य तैयारियां की गई है, यहां पर 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक देश भर से संत और महामंडलेश्वरओं का आवागमन रहेगा, चतुर्भुज राम मंदिर में होने वाले मानस सम्मेलन और संत समागम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों का भी जमावड़ा रहेगा इस तरीके का भव्य आयोजन मांडव में पहली बार ही किया जा रहा है इसे देखकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।


Conclusion:बाइट-01- नरसिंह दास जी महाराज -महामंडलेश्वर- चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडव
Last Updated : Nov 27, 2019, 5:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.