ETV Bharat / state

धार: भोजशाला में बसंत पंचमी पर होगा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन, प्रशासन ने किए सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम

इंदौर जोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी नें आगामी बसंत पंचमी को लेकर धार स्थित भोजशाला का निरीक्षण किया. भोजशाला में 5 फरवरी को बसंत पंचमी पर हर वर्ष की तरह ही हिंदू समाज की ओर से मां वाग्देवी सरस्वती पूजन का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

dhar news
भोजशाला में बसंत पंचमी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 9:37 PM IST

धार। इंदौर जोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी नें आगामी बसंत पंचमी को लेकर भोजशाला का निरीक्षण किया. भोजशाला में 5 फरवरी को बसंत पंचमी पर हर वर्ष की तरह ही हिंदू समाज की ओर से मां वाग्देवी सरस्वती पूजन का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

भोजशाला में बसंत पंचमी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी

की गई हैं व्यापक तैयारियां
हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पर्व के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा 5 फरवरी 2022 के लिए भोजशाला में आयोजन की सुरक्षा एवं आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो को देखते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में आज इंदौर रेंज डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी भोजशाला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने भोजशाला परिसर का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जानी. इस दौरान बड़ी संख्या में धार जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी एवं पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे.

DIG इरशाद वली के पैरों में गिरकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, SP ने जांच का दिया आदेश

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग
बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में मां सरस्वती के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाती है. जिसके बाद भोजशाला में महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

क्या है भोजशाला की कहानी
ज्ञात हो कि, धार स्थित भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने मां सरस्वती के मंदिर के रूप में करवाया था. ऐसा कहा जाता है कि, राजा भोज मां सरस्वती के अनन्य भक्त थे. इसी से प्रसन्न होकर उन्हें मां सरस्वती ने दर्शन दिए थे. जिस रूप में मां सरस्वती ने राजा भोज को दर्शन दिए थे, उसी स्वरूप में मूर्ति बनवाकर इस भोजशाला में स्थापित की गई.

धार। इंदौर जोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी नें आगामी बसंत पंचमी को लेकर भोजशाला का निरीक्षण किया. भोजशाला में 5 फरवरी को बसंत पंचमी पर हर वर्ष की तरह ही हिंदू समाज की ओर से मां वाग्देवी सरस्वती पूजन का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

भोजशाला में बसंत पंचमी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी

की गई हैं व्यापक तैयारियां
हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पर्व के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा 5 फरवरी 2022 के लिए भोजशाला में आयोजन की सुरक्षा एवं आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो को देखते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में आज इंदौर रेंज डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी भोजशाला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने भोजशाला परिसर का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जानी. इस दौरान बड़ी संख्या में धार जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी एवं पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे.

DIG इरशाद वली के पैरों में गिरकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, SP ने जांच का दिया आदेश

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग
बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में मां सरस्वती के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाती है. जिसके बाद भोजशाला में महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

क्या है भोजशाला की कहानी
ज्ञात हो कि, धार स्थित भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने मां सरस्वती के मंदिर के रूप में करवाया था. ऐसा कहा जाता है कि, राजा भोज मां सरस्वती के अनन्य भक्त थे. इसी से प्रसन्न होकर उन्हें मां सरस्वती ने दर्शन दिए थे. जिस रूप में मां सरस्वती ने राजा भोज को दर्शन दिए थे, उसी स्वरूप में मूर्ति बनवाकर इस भोजशाला में स्थापित की गई.

Last Updated : Feb 1, 2022, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.