हरदा। कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के इकबाल मैदान में हुए प्रदर्शन को लेकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के दिए बयान के बाद उन्हें धमकी के मामले में हिंदू जागरण मंच ने रासुका की कार्रवाई करने की मांग की है. इसके लिए हरदा में हिंदू जागरण मंच ने दोनों ही मामलों पर विरोध जताते हुए रैली निकाली और डीजीपी के नाम एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.
हिंदू जागरण मंच के गोपाल कृष्ण जगनवार एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि भारत के मित्र देश फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन राष्ट्र विरोधी गतिविधि में आता है.भोपाल के इकबाल मैदान में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उन सभी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए. वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में भी हिंदू जागरण मंच ने रासुका के तहत कार्रवाई की मांग करता है.
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मिली ये धमकी
राजधानी भोपाल स्थित इकबाल मैदान में हुए प्रदर्शन के मामले में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि ''फ्रांस में जाकर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करें. भारत में इसकी इजाजत नहीं दी जाती है.'' शर्मा के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग अकाउंट धारकों द्वारा धमकी दी गई, जिसके बाद विधानसभा से क्राइम ब्रांच को लिखित आवेदन आया कि इस तरह से प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी दी गई है.