ETV Bharat / state

Hardware की दुकान पर अवैध भंडारण का आरोप, जवाब में छापेमार कार्रवाई - अनाज बीज भंडारण

धार के मनावर में कृषि विभाग ने राजबाला हार्डवेयर के खिलाफ अवैध अनाज बीज भंडारण के तहत कार्रवाई की है.

raid action
छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:55 PM IST

धार। मनावर कृषि विभाग के बीज निरीक्षक ने राजबाला हार्डवेयर के खिलाफ अवैध अनाज बीज भंडारण के तहत कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने हार्डवेयर मालिक के खिलाफ अवैध बीज भंडारण को लेकर कार्रवाई की. इसके साथ ही कृषि विभाग ने दुकान से अवैध बीज को भी जब्त करने की कार्रवाई की.

अवैध अनाज बीज भंडारण का आरोप

हार्डवेयर पर छापेमार कार्रवाई

धार के मनावर कृषि विभाग नकली कपास, बीज और अवैध तरीके से बीज बेचने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं कृषि विभाग के निरीक्षक हरेसिंह डावर ने मनावर में बगैर लाइसेंसी राजबाला हार्डवेयर फर्म पर अवैध बीज भंडारण कर अवैध तरीके से बीज बेचने पर राजबाला हार्डवेयर पर छापेमार कार्रवाई की. जहां पर अवैध अनाज बीज भंडारण की शिकायत पाई गई.

आरोपी की सफाई

कृषि विभाग ने हार्डवेयर के मालिक नानूराम पाटीदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए दुकान में रखे बीजों को भी जब्त किया गया वही हार्डवेयर के मालिक नानूराम पाटीदार ने बताया कि यह अनाज बीज मेरा नहीं है, वह राजबाला ट्रेडर्स के मालिक अखिलेश पाटीदार द्वारा मेरी दुकान में रखा है. क्योंकि उनकी फर्म का लाइसेंस पिछले कई महीने पहले कृषि विभाग ने निरस्त कर दिया था. जिसके कारण अखिलेश पाटीदार ने अनाज बीज मेरी दुकान में रख दिया था. जिसे आज कृषि विभाग ने मेरी दुकान पर कार्रवाई कर अनाज और बीज जब्त किया.

धार। मनावर कृषि विभाग के बीज निरीक्षक ने राजबाला हार्डवेयर के खिलाफ अवैध अनाज बीज भंडारण के तहत कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने हार्डवेयर मालिक के खिलाफ अवैध बीज भंडारण को लेकर कार्रवाई की. इसके साथ ही कृषि विभाग ने दुकान से अवैध बीज को भी जब्त करने की कार्रवाई की.

अवैध अनाज बीज भंडारण का आरोप

हार्डवेयर पर छापेमार कार्रवाई

धार के मनावर कृषि विभाग नकली कपास, बीज और अवैध तरीके से बीज बेचने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं कृषि विभाग के निरीक्षक हरेसिंह डावर ने मनावर में बगैर लाइसेंसी राजबाला हार्डवेयर फर्म पर अवैध बीज भंडारण कर अवैध तरीके से बीज बेचने पर राजबाला हार्डवेयर पर छापेमार कार्रवाई की. जहां पर अवैध अनाज बीज भंडारण की शिकायत पाई गई.

आरोपी की सफाई

कृषि विभाग ने हार्डवेयर के मालिक नानूराम पाटीदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए दुकान में रखे बीजों को भी जब्त किया गया वही हार्डवेयर के मालिक नानूराम पाटीदार ने बताया कि यह अनाज बीज मेरा नहीं है, वह राजबाला ट्रेडर्स के मालिक अखिलेश पाटीदार द्वारा मेरी दुकान में रखा है. क्योंकि उनकी फर्म का लाइसेंस पिछले कई महीने पहले कृषि विभाग ने निरस्त कर दिया था. जिसके कारण अखिलेश पाटीदार ने अनाज बीज मेरी दुकान में रख दिया था. जिसे आज कृषि विभाग ने मेरी दुकान पर कार्रवाई कर अनाज और बीज जब्त किया.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.