धार। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर "गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर" का आचार्य ऋषभचंद्र म. सा. और मंत्री दत्तीगांव ने शुभारंभ किया. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार भी शुरू हो गया है. मोहनखेड़ा तीर्थ पर शनिवार को गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर का शुभारंभ आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर म.सा. और कोविड जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव भी मौजूद रहे. कोविड सेंटर का शुभारंभ दादा गुरूदेव की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. 30 से अधिक कोरोना संक्रमीतों का उपचार शुरू किया गया.
कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'
इस दौरान मुनिराज पुष्पेंद्र विजय म.सा, मुनिराज रूपेंद्र विजय म.सा., धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौधरी, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएम परमार, नायब तहसीदार प्रकाश परिहार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, बीएमओ डाॅ. शिला मुजाल्दा, सामजसेवी मौजूद थे.