ETV Bharat / state

"गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर" का शुभारंभ - mp news

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर शनिवार को "गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर" का शुभारंभ आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर म.सा. और कोविड जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह ने किया. कोविड सेंटर का शुभारंभ दादा गुरूदेव की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया. 30 से अधिक कोरोना संक्रमितों का उपचार प्रारंभ किया गया.

gurukripa arogya covid center
"गुरूकृपा आरोग्य कोविड"
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:00 AM IST

धार। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर "गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर" का आचार्य ऋषभचंद्र म. सा. और मंत्री दत्तीगांव ने शुभारंभ किया. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार भी शुरू हो गया है. मोहनखेड़ा तीर्थ पर शनिवार को गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर का शुभारंभ आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर म.सा. और कोविड जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव भी मौजूद रहे. कोविड सेंटर का शुभारंभ दादा गुरूदेव की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. 30 से अधिक कोरोना संक्रमीतों का उपचार शुरू किया गया.

"गुरूकृपा आरोग्य कोविड"

कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'

इस दौरान मुनिराज पुष्पेंद्र विजय म.सा, मुनिराज रूपेंद्र विजय म.सा., धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौधरी, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएम परमार, नायब तहसीदार प्रकाश परिहार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, बीएमओ डाॅ. शिला मुजाल्दा, सामजसेवी मौजूद थे.

धार। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर "गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर" का आचार्य ऋषभचंद्र म. सा. और मंत्री दत्तीगांव ने शुभारंभ किया. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार भी शुरू हो गया है. मोहनखेड़ा तीर्थ पर शनिवार को गुरूकृपा आरोग्य कोविड सेंटर का शुभारंभ आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर म.सा. और कोविड जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव भी मौजूद रहे. कोविड सेंटर का शुभारंभ दादा गुरूदेव की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. 30 से अधिक कोरोना संक्रमीतों का उपचार शुरू किया गया.

"गुरूकृपा आरोग्य कोविड"

कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'

इस दौरान मुनिराज पुष्पेंद्र विजय म.सा, मुनिराज रूपेंद्र विजय म.सा., धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौधरी, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएम परमार, नायब तहसीदार प्रकाश परिहार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, बीएमओ डाॅ. शिला मुजाल्दा, सामजसेवी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.