धार। मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सरकार का गौशाला बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. दिसंबर से गौशाला का काम भी शुरु हो सकता है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे गौशाला खोल कर गो सेवा शुरु करेगी. जिसका ETV भारत ने रियालिटी टेस्ट किया है.
ब्लॉक स्तर पर गौशाला निर्माण कार्य लगभग पूरा, दिसंबर से शुरु हो सकती है गो सेवा - Reality test
प्रदेश सरकार ने ब्लॉक स्तर पर गौशाला बनाने का वादा किया था, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं दिसबंर से गो सेवा का काम शुरु हो सकता है.
ब्लॉक स्तर पर गोशाला निर्माण कार्य लगभग पूरा
धार। मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सरकार का गौशाला बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. दिसंबर से गौशाला का काम भी शुरु हो सकता है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे गौशाला खोल कर गो सेवा शुरु करेगी. जिसका ETV भारत ने रियालिटी टेस्ट किया है.
Intro:मध्यप्रदेश में ब्लाक स्तर पर सरकार द्वारा बनाई जा रही गौशाला का काम लगभग हुआ पूरा ,दिसंबर से हो सकता है गौ सेवा का काम शुरू, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान गौशाला खोलकर गौ सेवा का किया था वादा, ई.टी.वी भारत ने इस वादे का किया रियलिटी टेस्ट
Body:गायों के नाम पर मध्यप्रदेश में समय-समय पर राजनीति होती रही सरकारे आई सरकारें गई और उन्होंने गौ सेवा के नाम पर जनता के बीच खूब वादे कीये , ऐसा ही मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि यदि वह सरकार में आई तो वह पूरे मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर गौशालाये खोल कर गौसेवा काम करेगी,इस वादे कि जिनमी हकीकत जानने के लीये जब ई.टी.वी भारत कि टीम मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के विधानसभा क्षेत्र गंधवानी पहुंची तो वहां पर उन्हें गंधवानी विधानसभा में ग्राम क़बरवा में शासन की ओर से खोले जाने जाने वाली गौशाला कि जमीनी हकीकत देखी तो गौशाला का काम पूरा होता हुआ दिखाई दिया, गौशाला में बकायदा 100 गोवंश को रखने की उपयुक्त व्यवस्था की गई गौशाला में गायों एवं बछड़ों को बांधने के लिए अलग-अलग शेड बनाए गए इसके साथ ही साथ चारे भूसे के लिए भी गोडाउन बनाया गया वहीं गोवंश की रक्षा और उनके भरण-पोषण के लिए चौकीदार के रहने के लिए चौकीदार कक्ष भी बनाया गया वही गायों के विचरण करने के लिए भी पर्याप्त मैदान गौशाला के आसपास रखा गया है पीने के पानी के लिए भी गौशालाओं में उपयुक्त हौज बनाए गए हैं वही गौशाला में गायों के गोबर से खाद बनाने का इंतजाम भी किया गया है, ईटीवी भारत पर जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने बताया कि धार जिले के 13 ब्लॉक में 13 गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है,जिनमें से 5 गौशालाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है ,वही अन्य गौशालाओं का काम भी 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर तक सभी गौशालाओं में गोवंश को लाकर गौ सेवा का काम किया जाएगा ,मनरेगा के तहत 27 लाख कि लागत से बनने वाली गौशालाये बहुत सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रही है, उनमें गोवंश के लिए बकायदा अलग-अलग शेड बनाए गए हैं साथ ही चारे-भूसे के भंडारण के लिए भी गोडाउन बनाया गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे तैनात रहने वाले चौकीदार के लिए भी रूम बनाया गया है गौशाला के गौवंश के विचरण के लिए खुला मैदान भी है इसके साथ ही साथ गौशाला से निकलने वाले गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया भी गोशाला में की जाएगी, गौशालाओं का संचालन जिले की स्वयं सहायता समूह दवारा किया जायेगा, इस तरह विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की जनता से कांग्रेस द्वारा गौ सेवा का जो वादा किया गया था उसे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरा करते हुए दिखाई दे रही है।
Conclusion:बाइट-01-संतोष वर्मा- सी.ई.ओ-जिला पंचायत-धार
Body:गायों के नाम पर मध्यप्रदेश में समय-समय पर राजनीति होती रही सरकारे आई सरकारें गई और उन्होंने गौ सेवा के नाम पर जनता के बीच खूब वादे कीये , ऐसा ही मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि यदि वह सरकार में आई तो वह पूरे मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर गौशालाये खोल कर गौसेवा काम करेगी,इस वादे कि जिनमी हकीकत जानने के लीये जब ई.टी.वी भारत कि टीम मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के विधानसभा क्षेत्र गंधवानी पहुंची तो वहां पर उन्हें गंधवानी विधानसभा में ग्राम क़बरवा में शासन की ओर से खोले जाने जाने वाली गौशाला कि जमीनी हकीकत देखी तो गौशाला का काम पूरा होता हुआ दिखाई दिया, गौशाला में बकायदा 100 गोवंश को रखने की उपयुक्त व्यवस्था की गई गौशाला में गायों एवं बछड़ों को बांधने के लिए अलग-अलग शेड बनाए गए इसके साथ ही साथ चारे भूसे के लिए भी गोडाउन बनाया गया वहीं गोवंश की रक्षा और उनके भरण-पोषण के लिए चौकीदार के रहने के लिए चौकीदार कक्ष भी बनाया गया वही गायों के विचरण करने के लिए भी पर्याप्त मैदान गौशाला के आसपास रखा गया है पीने के पानी के लिए भी गौशालाओं में उपयुक्त हौज बनाए गए हैं वही गौशाला में गायों के गोबर से खाद बनाने का इंतजाम भी किया गया है, ईटीवी भारत पर जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने बताया कि धार जिले के 13 ब्लॉक में 13 गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है,जिनमें से 5 गौशालाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है ,वही अन्य गौशालाओं का काम भी 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर तक सभी गौशालाओं में गोवंश को लाकर गौ सेवा का काम किया जाएगा ,मनरेगा के तहत 27 लाख कि लागत से बनने वाली गौशालाये बहुत सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रही है, उनमें गोवंश के लिए बकायदा अलग-अलग शेड बनाए गए हैं साथ ही चारे-भूसे के भंडारण के लिए भी गोडाउन बनाया गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे तैनात रहने वाले चौकीदार के लिए भी रूम बनाया गया है गौशाला के गौवंश के विचरण के लिए खुला मैदान भी है इसके साथ ही साथ गौशाला से निकलने वाले गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया भी गोशाला में की जाएगी, गौशालाओं का संचालन जिले की स्वयं सहायता समूह दवारा किया जायेगा, इस तरह विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की जनता से कांग्रेस द्वारा गौ सेवा का जो वादा किया गया था उसे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरा करते हुए दिखाई दे रही है।
Conclusion:बाइट-01-संतोष वर्मा- सी.ई.ओ-जिला पंचायत-धार