ETV Bharat / state

धार में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 136

धार से एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं, अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 136 हो गया है.

new positive case of corona found
कोरोना के चार नए मरीज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 11:19 AM IST

धार। जहां देश भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीज तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में ढील देने के बाद स्थिति में और विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में धार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है.

4 मरीजों की हुई पुष्टि

लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस से जंग लड़कर 2 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 7 हो गई है, जिनमें से दो लोगों का इलाज जिले के बाहर किया जा रहा है, तो वहीं 5 मरीजों का उपचार धार में ही किया जा रहा है.

कोविड-19 केयर सेंटर में किया भर्ती

जिन 4 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उन्हें पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

कोरोना से 5 की हुई मौत

4 अन्य कोरोना मरीज पाए जाने के बाद कुल संख्या बढ़कर 136 हो गई है, जिसमें से कुल 124 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हलांकि अब तक इस बीमारी से कुल 5 की मौत हो चुकी है, जिनमें से तीन कोरोना के मामले कूक्षी, धार और मनावर का है.

प्रदेश में ऐसे कई स्थान थे, जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, लेकिन धीरे-धारे अब वहां भी कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण टलने का नाम नहीं ले रहा है.

धार। जहां देश भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीज तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में ढील देने के बाद स्थिति में और विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में धार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है.

4 मरीजों की हुई पुष्टि

लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस से जंग लड़कर 2 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 7 हो गई है, जिनमें से दो लोगों का इलाज जिले के बाहर किया जा रहा है, तो वहीं 5 मरीजों का उपचार धार में ही किया जा रहा है.

कोविड-19 केयर सेंटर में किया भर्ती

जिन 4 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उन्हें पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

कोरोना से 5 की हुई मौत

4 अन्य कोरोना मरीज पाए जाने के बाद कुल संख्या बढ़कर 136 हो गई है, जिसमें से कुल 124 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हलांकि अब तक इस बीमारी से कुल 5 की मौत हो चुकी है, जिनमें से तीन कोरोना के मामले कूक्षी, धार और मनावर का है.

प्रदेश में ऐसे कई स्थान थे, जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, लेकिन धीरे-धारे अब वहां भी कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण टलने का नाम नहीं ले रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.