ETV Bharat / state

पानी पानी MP: बारिश के चलते उफान पर नदियां, कई गांव जलमग्न, रेस्क्यू जारी - heavy losses from floods

धार के बदनावर क्षेत्र के भारी बारिश से यहां से बहने वाली बलवंती नदी पानी से लबालब भर गयी. जिसके चलते आवागमन बंद कर किया गया है. वहीं कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी में भी बाढ़ से दुकानों व घरों में पानी घुस गया है.

उफान पर नदियां
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:48 PM IST

धार। बदनावर क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश से पास से गुजरने वाली बलवंती नदी उफान पर है. जिसके चलते आवागमन बन्द कर दिया गया है. वहीं कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी की उफनती धारा से लोग खौफ में हैं, नदी का पानी कानवन बस स्टैंड स्थित 100 से अधिक दुकानों व घरों में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. साथ ही बिडवाल गांव में भी बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है.

बारिश के चलते कई गांव जलमग्न
  • बदनावर क्षेत्र से बहने वाली बलवंती नदी उफान पर.
  • कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी में भी खतरे के निशान पर.
  • गांगी नदी में भी बाढ़ से 100 से अधिक दुकानों व घरों में पानी घुसा.
  • बिडवाल गांव में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है.
  • एसडीएम नेहा साहू रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची
  • लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट.

धार। बदनावर क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश से पास से गुजरने वाली बलवंती नदी उफान पर है. जिसके चलते आवागमन बन्द कर दिया गया है. वहीं कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी की उफनती धारा से लोग खौफ में हैं, नदी का पानी कानवन बस स्टैंड स्थित 100 से अधिक दुकानों व घरों में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. साथ ही बिडवाल गांव में भी बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है.

बारिश के चलते कई गांव जलमग्न
  • बदनावर क्षेत्र से बहने वाली बलवंती नदी उफान पर.
  • कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी में भी खतरे के निशान पर.
  • गांगी नदी में भी बाढ़ से 100 से अधिक दुकानों व घरों में पानी घुसा.
  • बिडवाल गांव में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है.
  • एसडीएम नेहा साहू रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची
  • लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट.
Intro:बदनावर क्षेत्र में हुई भारी बारिश,
गांगी नदी में आई बाढ़, 100 से अधिक दुकानो में घुसा पानी,Body:
बदनावर क्षेत्र में हुई भारी बारिश,
गांगी नदी में आई बाढ़, 100 से अधिक दुकानो में घुसा पानी,

क्षेत्र हुआ तरबतर।

बदनावर। बदनावर समेत कई गांवों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर रहे। बदनावर की बलवंती नदी में बाढ़ आ गई। जिससे आवागमन बन्द किया गया। वही कानवन की गांगी नदी में भी बाढ़ आ गई। जिससे कई घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया। कानवन बस स्टैंड स्थित 100 से अधिक दुकानों व घरों में पानी घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। साथ ही बिडवाल में भी बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ। एसडीएम नेहा साहू रात से ही अमले के साथ बाढ़ पीड़ित इलाको में पहुंची व उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।Conclusion:बारिश के बाद सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.