धार। बदनावर क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश से पास से गुजरने वाली बलवंती नदी उफान पर है. जिसके चलते आवागमन बन्द कर दिया गया है. वहीं कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी की उफनती धारा से लोग खौफ में हैं, नदी का पानी कानवन बस स्टैंड स्थित 100 से अधिक दुकानों व घरों में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हुआ है. साथ ही बिडवाल गांव में भी बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है.
- बदनावर क्षेत्र से बहने वाली बलवंती नदी उफान पर.
- कानवन क्षेत्र से बहने वाली गांगी नदी में भी खतरे के निशान पर.
- गांगी नदी में भी बाढ़ से 100 से अधिक दुकानों व घरों में पानी घुसा.
- बिडवाल गांव में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है.
- एसडीएम नेहा साहू रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची
- लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट.