धार। जिले के बदनावर थाना क्षेत्र स्थित काछी बड़ौदा उपज क्रय केंद्र पर गेहूं तुलाई की बात को लेकर किसान विनोद धाकड़ और विशाल जाट के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, काछी बड़ौदा के किसान विनोद धाकड़ और खेरवास निवासी किसान विशाल जाट समेत अन्य किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की सहायता से दोनों पक्षों रोका गया.
दरअसल धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र स्थित काछी बड़ौदा गेहूं खरीदी केंद्र पर किसान विनोद धाकड़ ओर विशाल जाट के बीच गेहूं तुलाई की बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई.इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी,
फिलहाल बदनावर पुलिस ने इस मामले में किसानों के बीच हुई मारपीट की घटना को शांत कराया है. वहीं दोनों पक्षों की ओर से बदनावर थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है.आपको बता दें कि, धार में 108 गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है. कुछ खरीदी केंद्रों पर किसानों के गेहूं से भरे वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. जिसके चलते किसानों के गेहूं की तुलाई समय पर नहीं हो पा रही है और मारपीट की घटनाएं हो रही है.