ETV Bharat / state

ETV भारत से खास बातचीत में बोले बाला बच्चन, 'उपचुनाव में 24 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत' - पूर्व मंत्री बाला बच्चन

मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसकी कमान पूर्व मंत्री बाला बच्चन के हाथ में सौंपी गई है.

former minister bala bachchan
पूर्व मंत्री बाला बच्चन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:01 AM IST

धार। मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिन पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सियासी शतरंज बिछा दी है. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसके चलते बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति पहली बार बनी है. यही वजह है कि बदनावर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की जीत की जिम्मेदारी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन को सौंपी गई है. हाल ही में पूर्व मंत्री बाला बच्चन बदनावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे बदनावर के कोद गांव पहुंचे, जहां ETV भारत से खास बात में उन्होंने बदनावर समेत प्रदेश की सभी 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.

एमपी विधानसभा उपचुनाव

जानें बदनावर विधानसभा सीट का इतिहास - बदनावर की जनता चुनाव में लेती है खुद निर्णय, राष्ट्रीय और प्रादेशिक मुद्दों का नहीं रहता कोई असर


विनिंग कैंडिडेट को मिलेगा टिकट

पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गिराकर शिवराज सरकार बनाने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में बीजेपी के लिए काफी आक्रोश है. इसी आक्रोश को उपचुनाव में ताकत बनाकर कांग्रेस चुनावी दंगल में उतरेगी और 24 की 24 विधानसभा सीटें उपचुनाव में जीतेगी. कांग्रेस पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी सर्वे के आधार पर उपचुनाव में उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगी, जिसके लिए कांग्रेस की गुप्त टीमें विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम कर रही हैं. जल्द ही 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी, सर्वे के आधार पर उसी उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, जो कि कांग्रेस को उपचुनाव में जीत दिलाएगा.

ये भी पढ़ें- बदनावर उपचुनाव में जनता किसे देगी अपना आशीर्वाद, देखिए ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्ट

वचन पत्र लेकर आएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए जो वचन पत्र तैयार किया था, उसी वचनपत्र को उपचुनाव में आधार बनाकर उपचुनाव लड़ा जाएगा. इसके साथ ही साथ वचन पत्र में कोरोना काल के दौरान शिवराज सरकार में प्रदेश की जनता को जो परेशानियां हुई हैं, उन मुद्दों को भी जोड़ा जाएगा और उसी को लेकर 24 विधानसभा सीट पर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी और आशीर्वाद लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: बदनावर में कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद गरमाई सियासत

धार। मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिन पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सियासी शतरंज बिछा दी है. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसके चलते बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति पहली बार बनी है. यही वजह है कि बदनावर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की जीत की जिम्मेदारी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन को सौंपी गई है. हाल ही में पूर्व मंत्री बाला बच्चन बदनावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे बदनावर के कोद गांव पहुंचे, जहां ETV भारत से खास बात में उन्होंने बदनावर समेत प्रदेश की सभी 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.

एमपी विधानसभा उपचुनाव

जानें बदनावर विधानसभा सीट का इतिहास - बदनावर की जनता चुनाव में लेती है खुद निर्णय, राष्ट्रीय और प्रादेशिक मुद्दों का नहीं रहता कोई असर


विनिंग कैंडिडेट को मिलेगा टिकट

पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गिराकर शिवराज सरकार बनाने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में बीजेपी के लिए काफी आक्रोश है. इसी आक्रोश को उपचुनाव में ताकत बनाकर कांग्रेस चुनावी दंगल में उतरेगी और 24 की 24 विधानसभा सीटें उपचुनाव में जीतेगी. कांग्रेस पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी सर्वे के आधार पर उपचुनाव में उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगी, जिसके लिए कांग्रेस की गुप्त टीमें विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम कर रही हैं. जल्द ही 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी, सर्वे के आधार पर उसी उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, जो कि कांग्रेस को उपचुनाव में जीत दिलाएगा.

ये भी पढ़ें- बदनावर उपचुनाव में जनता किसे देगी अपना आशीर्वाद, देखिए ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्ट

वचन पत्र लेकर आएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए जो वचन पत्र तैयार किया था, उसी वचनपत्र को उपचुनाव में आधार बनाकर उपचुनाव लड़ा जाएगा. इसके साथ ही साथ वचन पत्र में कोरोना काल के दौरान शिवराज सरकार में प्रदेश की जनता को जो परेशानियां हुई हैं, उन मुद्दों को भी जोड़ा जाएगा और उसी को लेकर 24 विधानसभा सीट पर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी और आशीर्वाद लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: बदनावर में कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद गरमाई सियासत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.