ETV Bharat / state

महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिंदू नहीं, गोडसे दुनिया का पहला आतंकीः दिग्विजय सिंह - Digvijay Singh arrives in Mohankheda

धार के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित जीतू पटवारी और युका राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पहुंचे इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय का गोडसे ज्ञानशाला को लेकर बयान सामने आया है. Gush

dhar
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:02 PM IST

धार। जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय शिविर में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, युका राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, जीतू पटवारी पहुंचे. जिन्होंने मोहनखेड़ा में सबसे पहले दादा गुरुदेव के मंदिर में दर्शन कर पूजन किया, इसके बाद युवक कांग्रेस के चुनाव में नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष सहित चुनिंदा 500 प्रशिक्षण ले रहे नेताओं के बीच में पहुंचे. जहां पर उन्हें संबोधित कर आने वाले समय में कांग्रेस की रीति नीतियों के विषय में मौजूद लोगों से चर्चा की व मार्गदर्शन दिया .

दिग्विजय सिंह का बयान

वहीं बाद में दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कोरोना वैक्सीन की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए, वहीं गोडसे की पाठशाला पर भी बयान देते हुए उन्होंने कहा कि 'पूरी लड़ाई गोडसे की विचारधारा की है, महात्मा गांधी से बड़ा कोई देशभक्त नहीं हो सकता' साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिंदू राम भक्त बताते हुए कहा कि 'मरते समय भी वे है राम बोले थे'. वहीं प्रोटेम स्पीकर के बयान पर पलटवार करते कहा की 'वे इतने बड़े नहीं कि मैं उनका जवाब दूं'

गौरतलब है कि ग्वालियर के दौलतगंज इलाके में स्थित हिंदू महासभा में गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन किया गया. हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस ने 50 सालों तक देश के विभाजन के खिलाफ आवाज उठाने वाले नाथूराम गोडसे के बयानों को कोर्ट के आदेश का हवाला देकर रोक कर रखा था, लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है और हमारी कोशिश है कि उनके सभी बयान सामने आना चाहिए. नई पीढ़ी को उन से अवगत होना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान नाथूराम गोडसे के सम्मान में उनकी आरती भी उतारी गई थी.

बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे इस तरह के समाज विरोधी काम

वहीं इस मामले में प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले कहा है कि इस तरह के समाज विरोधी काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

ग्वालियर में पहले भी हो चुका है गोडसे का महिमामंडन

इससे पहले 2017 में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना कराई थी, जिसे आम जनों के विरोध के बाद पुलिस ने जप्त कर लिया था. ग्वालियर में हर साल नाथूराम गोडसे की जयंती और शहादत दिवस मनाया जाता है. गोडसे की ज्ञानशाला में उनसे जुड़ा साहित्य उनके बयान और उनकी विचारधारा की जानकारी आम जनता को दी जाएगी.

धार। जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय शिविर में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, युका राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, जीतू पटवारी पहुंचे. जिन्होंने मोहनखेड़ा में सबसे पहले दादा गुरुदेव के मंदिर में दर्शन कर पूजन किया, इसके बाद युवक कांग्रेस के चुनाव में नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष सहित चुनिंदा 500 प्रशिक्षण ले रहे नेताओं के बीच में पहुंचे. जहां पर उन्हें संबोधित कर आने वाले समय में कांग्रेस की रीति नीतियों के विषय में मौजूद लोगों से चर्चा की व मार्गदर्शन दिया .

दिग्विजय सिंह का बयान

वहीं बाद में दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कोरोना वैक्सीन की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए, वहीं गोडसे की पाठशाला पर भी बयान देते हुए उन्होंने कहा कि 'पूरी लड़ाई गोडसे की विचारधारा की है, महात्मा गांधी से बड़ा कोई देशभक्त नहीं हो सकता' साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिंदू राम भक्त बताते हुए कहा कि 'मरते समय भी वे है राम बोले थे'. वहीं प्रोटेम स्पीकर के बयान पर पलटवार करते कहा की 'वे इतने बड़े नहीं कि मैं उनका जवाब दूं'

गौरतलब है कि ग्वालियर के दौलतगंज इलाके में स्थित हिंदू महासभा में गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन किया गया. हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस ने 50 सालों तक देश के विभाजन के खिलाफ आवाज उठाने वाले नाथूराम गोडसे के बयानों को कोर्ट के आदेश का हवाला देकर रोक कर रखा था, लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है और हमारी कोशिश है कि उनके सभी बयान सामने आना चाहिए. नई पीढ़ी को उन से अवगत होना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान नाथूराम गोडसे के सम्मान में उनकी आरती भी उतारी गई थी.

बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे इस तरह के समाज विरोधी काम

वहीं इस मामले में प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले कहा है कि इस तरह के समाज विरोधी काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

ग्वालियर में पहले भी हो चुका है गोडसे का महिमामंडन

इससे पहले 2017 में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना कराई थी, जिसे आम जनों के विरोध के बाद पुलिस ने जप्त कर लिया था. ग्वालियर में हर साल नाथूराम गोडसे की जयंती और शहादत दिवस मनाया जाता है. गोडसे की ज्ञानशाला में उनसे जुड़ा साहित्य उनके बयान और उनकी विचारधारा की जानकारी आम जनता को दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.