धार। क्राइम ब्रांच और धार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश शरदू को गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी शरदू जिले में लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसके अलावा आरोपी ने लूट की घटना के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दे चुका है. पुलिस को इस आरोपी की कई दिनों से तलाश थी. जिसे पुलिस ने सरदारपुर थाना अंतर्गत भोपावर गांव के पास से गिरफ्तार किया है.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शरदू के पास से तीन चोरी की बाइक, मोबाइल, 12 बोर की अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.