ETV Bharat / state

Mandu Festival हॉट एयर बैलून,हैरिटेज वॉक और कई खेल जो आपको करेंगे रोमांचित, मांडू महोत्सव में उठाएं लुत्फ - मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

शनिवार को 5 दिवसीय मांडू महोत्सव (Mandu Festival) का आगाज हो गया जो 11 जनवरी तक चलेगा. शुभारंभ के मौके पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, धार सांसद सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. मांडू महोत्सव में सैलानी विभिन्न तरह की गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगें. हॉट एयर बैलून की रोमांचक सवारी भी करने को मिलेगी.

Mandu Festival
मांडू महोत्सव का आगाज
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 5:04 PM IST

धार। 7 जनवरी को मांडू के चौथे संस्करण का शुभारंभ हो गया. इस (Mandu Festival) मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, धार सांसद छतर सिंह और अन्य अतिथि मौजूद रहे. मांडू उत्सव 11 जनवरी तक जारी रहेगा. मांडू उत्सव का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मांडू उत्सव ने अपनी व्यापक पहचान बनाई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित और ई-फैक्टर एंटरटेनमेंट द्वारा क्यूरेट किए जा रहे 5 दिवसीय मांडू उत्सव में यहां की ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है.

मांडू की ऐतिहासिक विरासत: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि लोकप्रिय सालाना आयोजन मांडू उत्सव का उद्घाटन करना मेरे लिए सम्मान की बात है, मुझे बहुत खुशी हो रही है. बहुत कम समय में मांडू उत्सव ने अपनी व्यापक पहचान बनाई है. आयोजन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. मांडू उत्सव के माध्यम से हम मांडू और उसके आस-पास के क्षेत्रों की सुंदरता और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित कर रहे हैं. मांडू मालवा क्षेत्र के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा. इसमें मांडू उत्सव महत्वपूर्ण साबित होगा. मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि 'मांडू उत्सव के माध्यम से मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग मांडू की ऐतिहासिक विरासत को देश व दुनिया के सामने लाने में सफल रहा है. यह प्रयास स्थानीय समुदाय को आर्थिक गति प्रदान करेगा.

मेले का आकर्षण: इस साल मांडू उत्सव के तहत पर्यटक कई तरह की गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसमें हॉट एयर बलून की सवारी, हेरिटेज वॉक, पवित्र रेवा कुंड में शाम को मां नर्मदा आरती और सूर्योदय योग का आयोजन में शामिल होगा. साइकिल यात्रा, स्टोरी टेलिंग के सत्र होंगे. स्थानीयता स्वाद से जोड़ने के लिए मांडू में फूड जोन बनाया जा रहा है, जिसमें आगंतुकों को स्थानीय व्यंजन का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. एक जिला एक उत्पाद के तहत हस्त शिल्प की कला से भी पर्यटक रूबरू होंगे. इसकी खरीदी भी कर सकेंगे.

... और फिर सिंधिया ने की चौके-छक्कों की बौछार, देखें VIDEO

स्थानीयता को मिलेगा महत्व: नूपुर कला मंदिर, नव्या चौरसिया, देवराज वशिष्ठ, दीक्षा सोनवलकर, अंजलि सचान, इशिता मुकाती, गुरमीत सिंह डंग, आनंदी लाल भवाल सहित क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा उम्दा प्रस्तुति दी जाएगी. यह महोत्सव में 11 जनवरी 2023 की शाम को लोकप्रिय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इस वर्ष मांडू उत्सव में जज़्बा-ए-जुनून, तापी प्रोजेक्ट, मामे खान और तरकश बैंड सहित प्रमुख संगीत बैंडों की प्रस्तुतियों होगी. मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास किए जा रहे है. राज्य सरकार और मप्र पर्यटन बोर्ड ने राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा हैं. इंदौर के नजदीक मांडू बसा है जाे प्रदेश की संस्कृतिक विरासत है.

मांडू के एक नजर में: मांडू पश्चिमी मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है. मांडू अपने झरनों और अविश्वसनीय स्मारकों के लिए यादगार है. यहां के शानदार दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. मांडू बाज बहादुर व रानी रूपमती की गाथा के लिए प्रसिद्ध है. मांडू ने देश के इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मांडू की यात्रा के लिए मानसून सबसे अच्छा मौसम है. घने बादल व सुंदर पहाड़ी के बीच एक सुखद व शांतिपूर्ण वातावरण मिलता है. मांडू में अफ्रीकी मूल के बाओबाब पेड़ इसकी पहचान है. जो मांडू की इमली के रूप में पहचाने जाते हैं. अफगान आदि वास्तुकला पर्यटकों का आकर्षण होते हैं. इस क्षेत्र की कुछ धरोहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जिसमें रूपमती का मंडप भी शामिल है, जो मांडू का सबसे अहम पर्यटक केंद्र है.

धार। 7 जनवरी को मांडू के चौथे संस्करण का शुभारंभ हो गया. इस (Mandu Festival) मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, धार सांसद छतर सिंह और अन्य अतिथि मौजूद रहे. मांडू उत्सव 11 जनवरी तक जारी रहेगा. मांडू उत्सव का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मांडू उत्सव ने अपनी व्यापक पहचान बनाई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित और ई-फैक्टर एंटरटेनमेंट द्वारा क्यूरेट किए जा रहे 5 दिवसीय मांडू उत्सव में यहां की ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है.

मांडू की ऐतिहासिक विरासत: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि लोकप्रिय सालाना आयोजन मांडू उत्सव का उद्घाटन करना मेरे लिए सम्मान की बात है, मुझे बहुत खुशी हो रही है. बहुत कम समय में मांडू उत्सव ने अपनी व्यापक पहचान बनाई है. आयोजन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. मांडू उत्सव के माध्यम से हम मांडू और उसके आस-पास के क्षेत्रों की सुंदरता और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित कर रहे हैं. मांडू मालवा क्षेत्र के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा. इसमें मांडू उत्सव महत्वपूर्ण साबित होगा. मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि 'मांडू उत्सव के माध्यम से मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग मांडू की ऐतिहासिक विरासत को देश व दुनिया के सामने लाने में सफल रहा है. यह प्रयास स्थानीय समुदाय को आर्थिक गति प्रदान करेगा.

मेले का आकर्षण: इस साल मांडू उत्सव के तहत पर्यटक कई तरह की गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसमें हॉट एयर बलून की सवारी, हेरिटेज वॉक, पवित्र रेवा कुंड में शाम को मां नर्मदा आरती और सूर्योदय योग का आयोजन में शामिल होगा. साइकिल यात्रा, स्टोरी टेलिंग के सत्र होंगे. स्थानीयता स्वाद से जोड़ने के लिए मांडू में फूड जोन बनाया जा रहा है, जिसमें आगंतुकों को स्थानीय व्यंजन का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. एक जिला एक उत्पाद के तहत हस्त शिल्प की कला से भी पर्यटक रूबरू होंगे. इसकी खरीदी भी कर सकेंगे.

... और फिर सिंधिया ने की चौके-छक्कों की बौछार, देखें VIDEO

स्थानीयता को मिलेगा महत्व: नूपुर कला मंदिर, नव्या चौरसिया, देवराज वशिष्ठ, दीक्षा सोनवलकर, अंजलि सचान, इशिता मुकाती, गुरमीत सिंह डंग, आनंदी लाल भवाल सहित क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा उम्दा प्रस्तुति दी जाएगी. यह महोत्सव में 11 जनवरी 2023 की शाम को लोकप्रिय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इस वर्ष मांडू उत्सव में जज़्बा-ए-जुनून, तापी प्रोजेक्ट, मामे खान और तरकश बैंड सहित प्रमुख संगीत बैंडों की प्रस्तुतियों होगी. मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास किए जा रहे है. राज्य सरकार और मप्र पर्यटन बोर्ड ने राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा हैं. इंदौर के नजदीक मांडू बसा है जाे प्रदेश की संस्कृतिक विरासत है.

मांडू के एक नजर में: मांडू पश्चिमी मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है. मांडू अपने झरनों और अविश्वसनीय स्मारकों के लिए यादगार है. यहां के शानदार दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. मांडू बाज बहादुर व रानी रूपमती की गाथा के लिए प्रसिद्ध है. मांडू ने देश के इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मांडू की यात्रा के लिए मानसून सबसे अच्छा मौसम है. घने बादल व सुंदर पहाड़ी के बीच एक सुखद व शांतिपूर्ण वातावरण मिलता है. मांडू में अफ्रीकी मूल के बाओबाब पेड़ इसकी पहचान है. जो मांडू की इमली के रूप में पहचाने जाते हैं. अफगान आदि वास्तुकला पर्यटकों का आकर्षण होते हैं. इस क्षेत्र की कुछ धरोहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जिसमें रूपमती का मंडप भी शामिल है, जो मांडू का सबसे अहम पर्यटक केंद्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.