ETV Bharat / state

Dhar Civic Body Elections 2023: चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम, कांग्रेस को बताया झूठ की पार्टी - सीएम ने धार में जनसभा को संबोधित किया

20 जनवरी को धार जिले के 9 नगरीय निकायों में चुनाव होना है. जिसे लेकर मंगलवार को सीएम शिवराज धार पहुंचे. यहां सीएम ने रोड शो कर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम कमलनाथ पर जमकर बरसे

Dhar Civic Body Elections 2023
चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:02 PM IST

चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज

धार। मनावर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी आम सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सीएम शिवराज ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. वहीं कमलनाथ रोजाना ट्विटर पर चिड़िया उड़ा रहे हैं, सीएम ने 20 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के मतदान को लेकर 15 वोटों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मत डालने की आम जनता से अपील की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित जिला एवं अन्य क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धार पहुंचे मुख्यमंत्री: नगरी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार पहुंचे. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. जिसके बाद मोतीबाग चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, लेकिन फिर से सभी योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. सीएम ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धार विधायक नीना वर्मा लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रही हैं, अब धार को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी.

MP Election Commission : निकाय चुनाव को लेकर आयोग सख्त, उम्मीदवारों को हर रोज खर्च का रखना होगा हिसाब

धार वासियों को पिलाएंगे नर्मदा का पानी: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा धार शहर को भी नर्मदा का पानी योजना बनाकर पिलायेंगे. सीएम ने कहा कि धार शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग गरीब हैं और झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं, उन्हें वहां पर पट्टा दिया जाएगा. झुग्गी माफियाओं को और भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें धार जिले में कुल 9 नगरीय निकायों में चुनाव होना है. वर्तमान में धार नगर परिषद कांग्रेस तो पीथमपुर नगर परिषद पर भाजपा के कब्जा है. ऐसे में इन दोनों निकायों में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कांटे की टक्कर है. 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेञों में वोटिंग होगी. जबकि 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरु हो परिणाम आना शुरू होंगे. धार नगर पालिका, पीथमपुर नगर पालिका, धरमपुरी नगर परिषद, धामनोद नगर परिषद, नगर परिषद कुक्षी, राजगढ, सरदारपुर, डही, नगर प‍ालिका परिषद मनावर में चुनाव होंगे.

चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज

धार। मनावर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी आम सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सीएम शिवराज ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. वहीं कमलनाथ रोजाना ट्विटर पर चिड़िया उड़ा रहे हैं, सीएम ने 20 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के मतदान को लेकर 15 वोटों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मत डालने की आम जनता से अपील की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित जिला एवं अन्य क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धार पहुंचे मुख्यमंत्री: नगरी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार पहुंचे. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. जिसके बाद मोतीबाग चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, लेकिन फिर से सभी योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. सीएम ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धार विधायक नीना वर्मा लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रही हैं, अब धार को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी.

MP Election Commission : निकाय चुनाव को लेकर आयोग सख्त, उम्मीदवारों को हर रोज खर्च का रखना होगा हिसाब

धार वासियों को पिलाएंगे नर्मदा का पानी: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा धार शहर को भी नर्मदा का पानी योजना बनाकर पिलायेंगे. सीएम ने कहा कि धार शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग गरीब हैं और झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं, उन्हें वहां पर पट्टा दिया जाएगा. झुग्गी माफियाओं को और भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें धार जिले में कुल 9 नगरीय निकायों में चुनाव होना है. वर्तमान में धार नगर परिषद कांग्रेस तो पीथमपुर नगर परिषद पर भाजपा के कब्जा है. ऐसे में इन दोनों निकायों में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कांटे की टक्कर है. 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेञों में वोटिंग होगी. जबकि 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरु हो परिणाम आना शुरू होंगे. धार नगर पालिका, पीथमपुर नगर पालिका, धरमपुरी नगर परिषद, धामनोद नगर परिषद, नगर परिषद कुक्षी, राजगढ, सरदारपुर, डही, नगर प‍ालिका परिषद मनावर में चुनाव होंगे.

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.