धार। लोकायुक्त पुलिस बनकर धामनोद नगर परिषद के इंजीनियर पर धौंस जमाने और पैसों की मांग करने वाले वाला दो फर्जी अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी इंजीनियर दीपक चौरे को पिछले कई दिनों से आय से अधिक संपत्ति होने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे. आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र और विनय के रूप में की गई है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इंजीनियर दीपक चौरे को आरोपियों ने जब कॉल किया तो उन्हें शक हो गया, जिसकी तस्दीक करने के लिए उन्होंने इंदौर लोकायुक्त ऑफिस में फोन लगाया. जहां से जानकारी मिली कि इस तरह का फोन नहीं किया गया है. इंदौर लोकायुक्त ने संबंधित थाने में मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.
धामनोद थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि, आरोपियों ने लोकायुक्त बनकर कॉल करने की बात कबूल ली है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.