धार। धार में एक भी शराब दुकान नहीं खुली है, जबकि 5 मई से शराब दुकान खोलने को लेकर जिला प्रशासन में आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद शराब प्रेमी धार में सुबह से ही शराब की दुकानों के चक्कर काटने लगे और शराब की दुकान नहीं खुलने की वजह से वह मायूस होकर घर लौट गए.
प्रशासन ने रेड जोन में शामिल धार में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर और शहरी क्षेत्र की देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों को छोड़कर बाकी सभी जगह कि शराब दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैंं. जिले में 25 अंग्रेजी ओर 67 देसी शराब की दुकानें हैं, जिसमें से किसी भी शराब ठेकेदार ने शराब की दुकान नहीं खोली. आपसी चर्चा में शराब ठेकेदारों ने बताया कि इस समय उनके पास ना तो शराब दुकान संचालित करने के लिए स्टाफ है, ना ही उनके द्वारा पूर्व में कोई तैयारी की गई है.
वहीं शराब व्यवसाई शराब के ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर भी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं. अनेको समस्याओं के बीच में अपनी मांगों को लेकर शराब व्यवसायियों ने शासन से आदेश मिलने के बाद में भी धार में शराब की दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है. वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठो ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया छोड़कर धार में शराब दुकान खोलने का आदेश प्रशासन की ओर से जारी किया गया है, शराब व्यवसायियों ने आज जिले में शराब दुकान नहीं खोली है, इसको लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं और आगे जैसे भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.