धार। मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जल्द ही प्रदेश से गुजरात की ओर बहने वाली नर्मदा नदी पर क्रूज सेवा शुरू करने वाला है, जिससे दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार बनी है, तब से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में नए-नए उपाय खोजे जा रहे हैं. एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांडू में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वहीं हनुमंत्या में जल महोत्सव से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नर्मदा नदी किनारे स्थित खलघाट से सरदार सरोवर बांध के बीच में नर्मदा नदी पर क्रूज सेवा शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं. इस सेवा में पर्यटकों के रहने व उनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्थाएं की जाएगी. क्रूज सेवा के साथ-साथ अन्य स्थानों का भी आंनद ले सकेंगे. साथ ही क्रूज सेवा से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.