धार। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच धार से राहत भरी खबर आई है. धार में मंगलवार को 41 संक्रमित मरीज थे, जबकि आज संक्रमितों की संख्या घटकर 36 हो गई है. यहां 5 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. धार में अभी तक एक मरीज की मौत हुई है.
धार में 40 मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो बुधवार को प्रदेश 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1587 हो गई है, जबकि अब तक 80 मरीजों की मौत हो चुकी है.